राउत ने BJP पर साधा निशाना, कहा- हमें किसी पार्टी से हिन्दुत्व की सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं

Akanksha
Published on:

मुंबई। बीजेपी और शिवसेना के बीच अनबन जारी है। इसके चलते मंगलवार को शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि, जब भी देश को जरूरत होगी, उनकी पार्टी हिन्दुत्व की तलवार भांजते हुए आगे आएगी। संजय राउत ने कहा कि, शिवसेना हमेशा हिन्दुत्व का साथ थी और आगे भी रहेगा।

वही एक समाचार एजेंसी ने संजय राउत का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि, “हमें किसी पार्टी से हिन्दुत्व की सार्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। हम हिन्दुत्ववादी थे। हम हैं और हम हमेशा रहेंगे. हम उनकी तरह हिन्दुत्व की राजनीति नहीं करते हैं। जब भी देश को जरूरत होगी, शिवसेना हिन्दुत्व की तलवार भांजते हुए आगे आएगी।”

हालांकि ये पहली बार है जब हिन्दुत्व को लेकर संजय राउत ने भाजपा पर निशाना साधा है। साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने जब 16 नवंबर से राज्य में धार्मिक स्थलों को पुनः खोलने का ऐलान किया था तो बीजेपी ने इसे हिन्दुत्व की जीत करार दिया था।

जिसके बाद रविवार को राउत ने कहा था कि, यह ना किस की जीत है और ना ही किसी की हार है। साथ ही राउत ने बीजेपी को याद दिलाते हुए कहा कि, इसे धार्मिक स्थलों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर ही बंद किया गया था। उन्होंने कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से लॉकडाउन लगाया गया था और मंदिरों को बंद करने का फैसला भी उन्हीं का था। इस मामले में बीजेपी को हिन्दुत्व की जीत का श्रेय लेने का कोई कारण नहीं है। मैं ऐसा मानता हूं कि ऐसे लोगों को प्रधानमंत्री की तरफ से जीत और हार का मतलब समझाया जाना चाहिए।”