प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले फरार भूमाफिया को राऊ पुलिस ने नागपुर से पकड़ा

Suruchi
Updated on:

इंदौर शहर में लोगों के साथ धोखाधड़ी एवं छल कपट करने वाले बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के दिशा निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना राऊ द्वारा धोखाधड़ी के प्रकरणों में सात साल से फरार एक शातिर भूमाफिया को नागपुर से पकड़ने में सफलता मिली है।

भूमाफिया सुरेश डोईफोडे उम्र 49 साल निवासी वर्धा रोड बुटी बोरी स्थायी पता रायल्टी अपार्टमेन्ट नागपुर व्दारा वर्ष 2011 में आटम क्वील नामक आवासीय कालोनी विकसित करने के नाम से लोगो से करोडो रुपये के प्लाटो का अनुबन्ध कर रुपये ले लिये व प्लाट नही दिये तथा रुपये लेकर फरार हो गया था। जिसके विरुध्द थाना राऊ पर अपराध क्रमांक 256/2017 धारा 420,406,120-बी भादवि का अपराध पंजीबध्द किया गया था।

आरोपी विगत साल साल से फरार था। जिसकी गिरप्तारी के लगातार प्रयास किये गये परन्तु आरोपी का कही पता नही चल पा रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ईनाम की उदघोषणा भी की गयी । आरोपी की तलाश हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुनः टीम गठित कर, योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया। पुलिस टीम ने अथक प्रयास करते हुए दिनाँक 13.06.2023 को आरोपी भूमाफिया सुरेश डोईफोडे को नागपुर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के थाना हातोद जिला इन्दौर देहात क्षेत्र मे भी इस प्रकार से ही लोगो के साथ धोकाधडी की गयी थी जिल पर थाना हातोद मे भी अपराध पंजीबद्ध है । पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राऊ निरी नरेंद्र सिंह रघुवंशी एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।