Indore News : रतलाम का कुख्यात बदमाशअपराध करने से पहले पकड़ाया

Share on:

इन्दौर (Indore News) : इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु सघन चैकिंग व प्रभावी गश्त व पेट्रोलिंग करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सभी थाना प्रभारियों को दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना विजय नगर द्वारा अपराध करने की नीयत से घूम रहे, रतलाम जिलें के कुख्यात बदमाश को अवैध पिस्टल के साथ किसी वारदात को अंजाम देने के पूर्व ही पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण हेतु थाना प्रभारी द्वारा टीमों को चैकिंग करने व प्रभावी गश्त के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार क्षेत्र में अपराधियों पर नजर रखने के लिये विशेष टीमें भी लगाई गयी है। इसी दौरान दिनांक 09 व 10.08.21 की रात्रि में रात्रि गश्त कर रहें विशेष दस्तें की पुलिस टीम ने सी-21 मॉल के सामने संदिग्ध दिख रहे एक व्यक्ति को रोका तो वह पुलिस को देखकर घबराया, जिस पर शक होने से उससे पूछताछ व तलाशी लेने पर उसकी कमर से एक अवैध पिस्टल बरामद हुई, जिसने अपना नाम किशन उफ रवि पिता जसवंत निवासी नयागांव रतलाम बताया।

पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़कर थाने लाये तथा उसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत अवैध पिस्टल को जब्त किया गया। आरोपी से विस्तृत पूछताछ व उसके संबंध में जानकारी निकालने पर पता चला कि, आरोपी रतलाम जिले का कुख्यात बदमाश है, जिसके विरूद्ध थाना औघोगिक क्षेत्र में हत्या के प्रयास के 4 प्रकरण पंजीबद्ध है, जिनमें ही वह फरार होकर, इन्दौर शहर में फरारी काट रहा था, जिसके संबंध में रतलाम पुलिस से और जानकारी प्राप्त की जा रही है।

आरोपी एक अवैध फायर आर्म्स लेकर घूम रहा था तथा आपराधिक प्रवृत्ति का है, तो कोई गंभीर अपराध भी कर सकता था, लेकिन पुलिस की सघन चैकिंग व त्वरित कार्यवाही से आरोपी को किसी अपराध को अंजाम देने के पूर्व ही पकड़ में आ गया। पुलिस थाना विजय नगर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर, माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है, जिससे अन्य अपराधों आदि के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय नगर तहजीब काजी के मार्गदर्शन प्रआर. भरत आर. धर्मेन्द्र तथा आर. नीलेश में की महत्वपूर्ण भूमिका रही।