Ratlam News: प्रदेश के रतलाम से एक बड़ी खबर सामने आयी है। रतलाम के जावरा एसडीएम अनिल भाना ने ग्रामीणों के प्रति अपशब्दों का प्रयोग किया था। जिसके चलते सीएम मोहन यादव ने अपने एक्स हैंडल पर जानकारी देते हुए लिखा कि रतलाम जिले के जावरा एसडीएम द्वारा ग्रामीणों से अभद्रता का कृत्य, दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। मेरे निर्देश पर एसडीएम को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि सुशासन हमारा मूल मंत्र हैं। मध्यप्रदेश में नागरिकों से इस तरह का अशोभनीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बताया जा रहा है कि रतलाम- नीमच रेल लाइन पर ग्राम बडायला चौरासी के नजदीक कार्य के वक़्त वहां के किसानों ने अधिक मुआवजा और अंडरपास बनाने की मांग की थी। जिसके बाद जावरा एसडीएम अनिल भाना अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे।
इस दौरान उनके और किसानों के बीच विवाद हो गया था। जिसके चलते एसडीएम पर आरोप है कि उन्होंने किसानों और ग्रामीणों के साथ गाली गलौज की। ग्रामीण के द्वारा बनाए एक वीडियो में एसडीएम गालियां देते हुए सुनाई दे रहे हैं। एसडीएम ने कहा ‘तमीज से रहना। मुझे जानते नहीं हो।’ एक किसान से एसडीएम ने यह तक कहा, ‘समझ नहीं आएगा, कहां जाएगा।’ जमीन तो ले लेंगे। वीडियो में किसान कह रहे है ‘साहब, गलत शब्द मत कहो। प्यार-मोहब्बत से बात करिए। ‘