रतलाम : डेढ़ साल से कोरोना महामारी से जूझ रहे रतलाम वासियों ने आखिरकार कोरोना को हराकर जीत हासिल कर ही ली है. जी हाँ, आपको जानकार ख़ुशी होगी कि आज रतलाम जिला कोरोना मुक्त घोषित हुआ है, जिसकी घोषणा कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने की।
रिपोर्ट्स के मुताबिक रतलाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती एकमात्र कोरोना संक्रमित मरीज के स्वस्थ होने के बाद रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जिले में 0 कोरोना संक्रमित मरीज होने की जानकारी दी है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जिले की जनता से अपील करते हुए सावधानी बरतने और 100% वैक्सीनेशन करवाने की अपील जिले की जनता से की है।