Ratlam: कलेक्टर का बड़ा कदम, इन परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू

Akanksha
Published on:

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल (Board of Secondary Education Madhya Pradesh) द्वारा संचालित हायर सेकेंडरी, हाई स्कूल परीक्षा आज यानि 17 फरवरी से शुरू हो गई है। जिसके तहत रतलाम (Ratlam) के 56 परीक्षा केन्द्र अति संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं। जिसके बाद अब कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कुमार पुरूषोत्तम (Ratlam Collector) ने शांति से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए इन परीक्षा केंद्रों पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किए गए हैं। इन प्रतिबंधात्मक आदेशों के अनुसार परीक्षा केंद्रों के आसपास 100 मीटर की परिधि के भीतर किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्रों, वाद्य यंत्रों का प्रयोग नहीं किया जाएगा।

ALSO READ: Noida: भीषण आग का शिकार हुआ Spa Center, 2 लोग झुलसे

साथ ही परीक्षा केंद्रों के आसपास 100 मीटर की परिधि के भीतर किसी भी प्रकार की सभा, जुलूस, मीटिंग रैली का आयोजन अथवा आगमन नहीं किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों के आसपास 100 मीटर की परिधि के भीतर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के आग्नेय शस्त्रों, फायर आर्म्स एवं घातक अस्त्र-शस्त्र जैसे- बंदूक, पिस्तौल, रिवाल्वर, बल्लम, खंजर, शमशेर, लेकर नहीं चलेगा और ना ही किसी भी प्रकार का घातक हथियार जिनसे जनसाधारण को चोट पहुंचाने के प्रयोग में लाया जा सकने का खतरा हो धारित कर सार्वजनिक रूप से नहीं निकलेगा, चाहे वह लाइसेंस धारी ही क्यों नहीं हो।

परीक्षा केंद्रों के आसपास 100 मीटर की परिधि के भीतर 5 या 5 से अधिक व्यक्ति अथवा समूह का अनाधिकृत रूप से प्रवेश वर्जित होगा। साथ ही अगर किसी ने आदेश का उल्लंघन किया तो उस पर भारतीय दंड संहिता 18 60 की धारा 188 के अंतर्गत दंडनीय अपराध का दोषी होकर विधि के प्रावधानों के तहत अभीयोजित किया जाएगा।

ALSO READ: सांसद लालवानी की पहल: एयरपोर्ट पर बनेगा VIP लाउंज, आम यात्रियों की परेशानी होगी कम

परीक्षा केंद्रों की सूची निम्नानुसार है- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धराड़, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिंगनोद, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरमावल, रावटी, शिवगढ़, रियावन, नगरा कला, पिपलोदा , धामनोद, बिलपांक, खारवाकला, सरवन, शिवपुर, सुखेड़ा, बड़ावदा, सरसी, असावती, कराडिया, मंडावल, हाटपिपलिया, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल, शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आनंद कॉलोनी रतलाम, शासकीय कमला नेहरू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जावरा, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाजना, शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आलोट, शासकीय एमजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जावरा, शासकीय नित्यानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धोसवास, शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय नंबर 2 रतलाम, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आलोट, शासकीय जवाहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम, शासकीय एलएमवी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाजना, शासकीय विनोबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम, शासकीय अमर शहीद एनएस चंद्रावत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कालूखेड़ा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रावटी, शासकीय हाई स्कूल राजापुरा माताजी, शासकीय हाई स्कूल सिमलावदा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरवन, शासकीय हाई स्कूल कुंदनपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाटपिपलिया, शासकीय हाई स्कूल मुंदड़ी, श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम, जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढोढर, गुजराती समाज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम, मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जावरा, सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जावरा, सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय काटजू नगर रतलाम, अग्रवाल विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम, जैन बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांगोद रोड रतलाम, सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल आलोट, मॉर्निंग स्टार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम तथा जीनियस पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंदिरा कॉलोनी शामिल है।