Indore News : ‘भोजन भी, जीवन भी, सम्मान भी, धन्यवाद मोदी जी’ थीम के साथ सजी राशन दुकानें

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : इंदौर जिले में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा दिये गये दिशा निर्देशानुसार 7 अगस्त को जिले की सभी 532 राशन की दुकानों पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्नयोजना के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां जारी है। यह कार्यक्रम भोजन भी, जीवन भी, सम्मान भी, धन्यवाद मोदी जी थीम पर आयोजित किया जा रहा है। उपभोक्ताओं को मान-मनुहार से बुलाकर विशेष सम्मान के साथ नि:शुल्क राशन का वितरण किया जायेगा। जिले में दुकानों को सजाने, सवारने का काम तेजी से जारी है।

कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में जिले की सभी 532 उचित मूल्य की राशन दुकानों में कार्यक्रम के लिये विशेष तैयारियां की जा रही है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने सभी दुकानों पर व्यवस्थाओं के लिये नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिये हैं। बताया गया कि इस कार्यक्रम के लिये 6 अगस्त को उपभोक्ताओं को घर-घर जाकर विशेष रूप से आमंत्रित किया जायेगा। उन्हें आमंत्रण देने के लिये 7 अगस्त की सुबह क्षेत्र में प्रभात फैरियां भी निकाली जायेंगी।

कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा दिये गये दिशा निर्देशानुसार जिले की सभी दुकानों को पीले रंग से पुताई कराई जा रही है। दूकानों में विशेष सफाई हो रही है। अनेक जगह दुकानों को गुब्बारों तथा अन्य सामाग्रियों से सजाया और सवारा जा रहा है। दूकानों में योजना संबंधी जानकारी के बैनर पोस्टर भी लगाये जा रहे है। दूकानों में स्टैन्डी/फ्लेक्स लगाने का कार्य भी किया जा रहा है। कार्यक्रम के दिन उपभोक्ताओं के स्वागत में रांगोलियां भी बनाई जायेंगी। उपभोक्ताओं का परम्परागत रूप से स्वागत भी किया जायेगा।

अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर ने बताया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत सभी पात्र परिवारों को माह अगस्त में बैग सहित सामग्री का वितरण किया जाएगा। कोविड-19 में सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने हेतु कार्यक्रम में प्रति दुकान 100 हितग्राहियों की बैग में राशन सामग्री वितरण किया जाना है। इस हेतु हितग्राहियों का चयन कर लिया गया है एवं कार्यक्रम के एक दिवस पूर्व शाम को स्वागतकर्ता दल द्वारा हितग्राहियों को निमंत्रण दिया जाएगा। निमंत्रण के लिए विभिन्न स्थानीय तरीके से पीले चावल हस्तलिखित निमंत्रण पत्र इत्यादि भेजते हुए उनको दूसरे दिन कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उचित मूल्य दुकान से आश्रित अन्य ग्रामों के पात्र हितग्राहियों को भी आमंत्रित किया जाएगा तथा कार्यक्रम में उनके स्वल्पाहार की व्यवस्था की जाएगी। हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होने पर उनको तिलक लगाकर/फूल देकर स्वागत किया जायेगा।