Rashmika ने इस फिल्म के ऑफर को ठुकराया, वजह जान रह जायेंगे दंग

bhawna_ghamasan
Published on:

नेशनल क्रश कहलाने वाली रश्मिका मदाना ने साल 2020 में फिल्म भीष्म के लिए निर्देश वेंकी कुदूमुला के साथ हाथ मिलाया था। इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। फिल्म की भारी सफलता के बाद यह उम्मीद जताई जा रही थी कि एक बार फिर रश्मिका और वेंकी कुदूमुला एक साथ काम करना चाहेंगे। इस फिल्म के जरिए रश्मिका को बहुत पापुलैरिटी भी मिली थी। लोगों को फिल्म में रश्मिका का किरदार बेहद पसंद आया था।

वेंकी कुदूमूला की फिल्म के ऑफर को किया रिजेक्ट

इस साल की शुरुआत में यह खबर आई थी की जोड़ी एक बार फिर साथ आने वाली है इस खबर से लोगों के बीच खुशी की लहर दौड़ने लगी थी। लेकिन लोगों की यह खुशियां ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाई। अब यह खबर सामने आई है कि रश्मिका ने फिल्म छोड़ दी है और अब वह इसका हिस्सा नहीं रहेंगे कहा जा रहा है की हसीना ने फिल्म छोड़ने से पहले प्रोडक्शन के साथ इस बात की चर्चा की थी। यह फिल्म छोड़ने उनके लिए आसान नहीं था। हालांकि रश्मिका की फिल्म छोड़ने की असली वजह सामने नहीं आई है।

अब इस फिल्म से चलेगा रशमिका का जादू

अब दर्शकों को इस बात का इंतजार है की फिल्म में रश्मिका की जगह कौन सी एक्ट्रेस लेंगी। बात अगर रश्मिका मदाना के वर्कफ्रंट की करें तो वह जल्द ही अल्लू अर्जुन के साथ पुष्पा 2,द रूल और रणबीर कपूर के साथ एनिमल में नजर आने वाली है। साथ ही हसीना तमिल और तेलुगु में बन रही फिल्म रेनबो में भी नजर आने वाली है। रश्मिका के पास फिलहाल लाइन में कई दिलचस्प प्रोजेक्ट है। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा माना जा रहा हैं की साल 2023 रश्मिका के लिए काफी खास होने वाला है।