बॉलीवुड की रैपर और सिंगर हार्ड कौर अपने पोस्ट को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। हार्ड कौर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया हैं। हार्ड कौर के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है। दरहसल सोशल मीडिया पर हार्ड कौर का एक वीडियो वायरल हुआ हैं जिसमे वे खालिस्तानी समर्थकों के साथ मौजूद थीं और उन्होंने वीडियो में खालिस्तान मूवमेंट के बारे में भी बात की।
2 मिनट 20 सेकेंड्स के इस वीडियो में हार्ड कौर ने पीएम मोदी और अमित शाह को चैलेंज किया है वीडियो के सामने आने के बाद वे ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। वीडियो को शेयर करने के बाद हार्ड कौर ने अपने आने वाले गाने को लेकर एक प्रमोशनल क्लिप भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है इस वीडियो में भी खालिस्तानी समर्थकों को देखा जा सकता है गौरतलब है कि कई सिख ग्रुप्स काफी समय से एक अलग देश यानि खालिस्तान की मांग कर रहे हैं।
इससे पहले जून के महीने में भी हार्ड कौर पर देशद्रोह के चार्ज लगाए गए थे, क्योंकि उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएसएस चीफ मोहन भागवत के खिलाफ हेट कमेंट्स किए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन पर आईपीसी की धारा 124 A, 153A, 500, 505 और 66 IT एक्ट के तहत केस दर्ज हुए थे। बता दें कि हार्ड कौर ने ‘जॉनी गद्दार’ में मूव योर बॉडी, ‘बचना ए हसीनो’ में लकी बॉय जैसे गानों को आवाज़ दी है। अक्षय कुमार की 2011 की फ़िल्म ‘पटियाला हाउस’ में हार्ड कौर ने एक्टिंग भी की थी।