Eye Flu: तेजी से बढ़ रहा ‘आई फ्लू’, भूलकर भी न करें ये गलतियां, जा सकती है आंखों की रोशनी

Share on:

Eye Flu : मानसून का महीना काफी लोगों को पसंद होता है, इस मौसम में हल्की धुप तो कभी बारिश होने लगती है। मानसून का महीना चिलचिलाती गर्मियों और धुप से बचाता है। जानकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण एक नई बीमारी उत्पन्न हुई है और वह बीमारी जिसे Conjunctivitis या आई फ्लू कहा गया है। इस बीमारी से आंखो पर बुरा असर पड़ रहा है। यह बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में जल्दी फैलती है।

भारी बारिश होने के कारण कई बीमारी उत्पन्न हो जाती है तथा संक्रमण होने का खतरा भी रहता है। आई फ्लू में आंखो का सफ़ेद हिस्सा पूरी तरह से लाल हो जाता है और आंखे सूज जाती है। आई फ्लू में आंखो से लगातार पानी और सफ़ेद चिपचिपा पदार्थ भी निकलता है, हालांकि यह रोग आमतौर पर अपने आप धीरे-धीरे ठीक होने लगता है। इस बीमारी से आंखो में दर्द बना रहता है।

जानकारी के अनुसार आई फ्लू से पीड़ित लोगों को किन गलतियों से बचना चाहिए-

कॉन्टैक्ट लेंस (Contact Lenses)

अगर आपको आई फ्लू है तो कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे आंखों पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है। आप काले चश्मे का इस्तेमाल भी कर सकते है।

एंटीबायोटिक ड्रॉप्स (Antibiotic Drops)

आप एंटीबायोटिक ड्रॉप्स का उपयोग कर रहे है कि आई फ्लू जल्दी ठीक हो जाएगा तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। डॉक्टर एंटीबायोटिक ड्रॉप्स का इस्तेमाल कर सकते है, पर आप एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

स्टेरॉयड ड्रॉप्स (Steroid Srops)

कई आई फ्लू के मरीज अपनी आंखों में स्टेरॉयड ड्रॉप्स दवा डाल लेते हैं,जिससे उनकी तकलीफ और भी बड़ जाती है। इसलिए किसी भी दवा को डालने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

वायरल नुस्खे (Viral Tips)

सोशल मीडिया पर इससे बचने के कई नुस्खों को शेयर किया जा रहा है कई लोग इसका इस्तेमाल भी कर रहे है। लेकिन हो सकता है कि बताए गए नुस्खे गलत हुए तो आंखो पर काफी बुरा असर पड़ सकता है। घरेलू उपचार के लिए गाजर और पालक के जूस को आप पी सकते है। इस बीमारी में आप घर से ज्यादा बाहर न निकलें, नहीं तो आखों में संक्रमण बढ़ने का और भी खतरा बना रहता हैं।