काफी समय से चर्चाओं से दूर चल रही रानू मंडल एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ रही हैं। जी हां रानू मंडल को अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर सुर्ख़ियों में है। दरअसल, उन्हें एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया की फिल्म सरोजिनी में काम मिला है। इस फिल्म में दीपिका चिखलिया सरोजनी नायडू का किरदार निभाएंगी। ये एक बॉयोपिक फिल्म है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में रानू मंडल गाना गाएगी। जिसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस दीपिका ने दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा है की मेरी मूवी…सरोजिनी…धीरज मिश्रा द्वारा लिखे गए गाने रानू मंडल गा रही हैं।
साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर की है। इस वीडियो में रानू मंडल बता रही हैं कि वो धीरज मिश्रा के साथ काम रही हैं। इस फिल्म में रानू मंडल गाना गाएगी। खास बात ये है कि फिल्म सरोजनी के सारे गाने रानू ही गाएगी। खुद रानू ने इस बात को लेकर कहा है कि मुझे उम्मीद है कि वो ही प्यार और सम्मान मुझे मिलेगा जो आप मुझे देते आए हैं। वहीं दीपिका ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मुझे सरोजनी नायडू की बायोपिक ऑफर हुई है हालांकि, मैंने अभी तक साइन नहीं की है।
My movie ….Sarojini …written by Dhiraj Mishra songs to be sung by ranu Mandal @DhirajM61408582 pic.twitter.com/a6TpbrfT7G
— Dipika Chikhlia Topiwala (@ChikhliaDipika) November 10, 2020
फिल्म धीरज मिश्रा ने लिखी है और वो ही डायरेक्ट करेंगे। लेकिन लॉकडाउन की वजह से धीरज ने अभी तक मुझे स्टोरी नहीं सुनाई है। हमें डीटेल्स पर ध्यान देना होगा। जब ये लॉकडाउन वगैरह खत्म हो जाएगा तो हम स्टोरी सेशन के लिए साथ बैठेंगे। अगर सबकुछ ठीक हुआ तो मैं इस फिल्म को करने का विचार कर रही हूं। अब बात करें रानू मंडल की तो आप सभी उन्हें जानते ही है।
वह काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में रही थी। रानू मंडल का रेलवे स्टेशन में गाना गाते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसके वायरल होते ही वह रातो रात स्टार बन गई थी। उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड भी एंट्री कर ली थी लेकिन उसके कुछ समय बाद वह इन सभी से दूर हो गई थी। लेकिन तब उन्हें हिमेश रेशमिया ने भी उन्हें गाना गाने का मौका दिया। उन्होंने हिमेश संग गाना गाया था। आज रानु फेमस नाम बन चुकी हैं।