इंदौर में 51 हजार दीयों से रोशन होगा रणजीत बाबा का दरबार, 23 दिसंबर को निकलेगी प्रभात फेरी, उमड़ेंगे हजारों श्रद्धालु

srashti
Published on:

इंदौर के प्रसिद्ध रणजीत हनुमान मंदिर में इस शनिवार को रणजीत अष्टमी महोत्सव के अवसर पर दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस खास दिन पर मंदिर परिसर को 51 हजार दीपों से सजाया जाएगा, जो एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करेगा।

दीपकों से मंदिर को किया जाएगा रोशन

मुख्य पुजारी पं. दीपेश व्यास के अनुसार, यह परंपरागत रणजीत अष्टमी महोत्सव का हिस्सा है। इस दिन 51 हजार दीपक से मंदिर का हर कोना रोशन होगा। जहां 21 हजार दीपक मंदिर प्रबंधन द्वारा लगाए जाएंगे, वहीं सैकड़ों भक्त अपने घरों से दीपक लाकर मंदिर परिसर को और भी रोशन करेंगे। दीपोत्सव की शुरुआत शाम को होगी, और शनिवार के दिन भक्तों की बड़ी संख्या बाबा के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचेगी।

इस महोत्सव का उद्घाटन शुक्रवार को कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा ध्वजारोहण से किया गया था। इसके साथ ही 11 हजार ध्वजों का पूजन भी किया गया। ये ध्वज 23 दिसंबर को निकलने वाली रणजीत बाबा की प्रभात फेरी में भक्तों द्वारा हाथों में लेकर यात्रा करेंगे।

भजन संध्या का आयोजन

महोत्सव के दूसरे हिस्से में, रात 8 बजे से मंदिर परिसर में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। भजन गायक द्वारिका मंत्री अपनी मधुर भक्ति ध्वनि से भक्तों को मंत्रमुग्ध करेंगे। यह भजन संध्या देर रात तक चलेगी और इस दौरान आने वाले भक्तों के लिए बैठने की व्यवस्था भी की गई है।