Ranji Trophy: सेमीफइनल मैच में मुंबई ने तमिलनाडु को हराकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड, 48वीं बार फाइनल में पहुंची टीम

Meghraj
Published on:

देश में इस समय रणजी ट्रॉफी का क्रेज है। आज सोमवार रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में को मुंबई ने तमिलनाडु को एक पारी और 70 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ टीम मुंबई इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम बन चुकी है। इस जीत के साथ मुंबई 48वीं बार फाइनल में पहुंची है।

आपको बता दें कि इससे पहले रणजी ट्रॉफी में मुंबई 41 बार चैंपियन और छह बार रनर-अप रह चुकी है। टीम ने रणजी ट्रॉफी का आखिरी खिताब 2016 में जीता था। सेमीफइनल मुकाबले में टीम इंडिया के ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर ने शानदार शतक लगाया। शार्दूल ठाकुर की यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहली सेंचुरी है। इसके साथ ही उन्होंने पहली और दूसरी पारी में दो विकेट लिए। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया है।

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में मुंबई और तमिलनाडु के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला गया। शनिवार को यह मुकाबला शुरू हुआ था। इस मैच में मुंबई के खिलाफ तमिलनाडु की टीम ने टॉस जीता और बल्लेबाजी चुनी। पहले दिन मुंबई की शानदार गेंदबाजी के सामने तमिलनाडु की टीम पहली पारी में मात्र 146 रन पर ही बना पाई।

तमिलनाडु की पहली पारी के जवाब में मुंबई ने अपनी पहली पारी में 378 रन बनाकर एक विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में तमिलनाडु की टीम दूसरी पारी में भी मात्र 162 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ मुंबई ने यह मुकाबला एक पारी और 70 रन से जीता।