आंध्रा के तन्मय ने रचा इतिहास..147 गेंद में जमाई ट्रिपल सेंचुरी, दिग्गजों के रिकार्ड किए ध्वस्त

Suruchi
Published on:

क्रिकेट वर्ल्ड में दुनिया भर के लोग भारतीय बल्लेबाजों का लोहा मानतें हैं । भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सुनील गवास्कर से लेकर सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलांड़ी हुए हैं । वर्तमान में देखें तो विराट कोहली और रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का जिक्र दुनिया में किया जाता हैं । ऐसे ही मौजूदा रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में शुक्रवार 26 जनवरी को एक ऐसी ही पारी देखने को मिली जिसने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ डाला. तन्मय अग्रवाल दुनिया में सबसे तेज तिहरा शतक बनाने वाले बैटर बन गए हैं।

आपको बता दें 28 साल के तन्मय का जन्म आंध्र प्रदेश में तीन मई 1995 को हुआ था। साल 2014 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला। इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में भी तन्मय ने जगह बनाई. इतना ही नही उन्होनें 56 फर्स्ट क्लास मैचों में 3500 से अधिक रन बनाए हैं।

दरअसल 26 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश और हैदराबाद के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला गया । मैच में हैदराबाद के तरफ से खेलते हुए तन्मय अग्रवाल ने धुंआधार अंदाज में गेंदबाजों की पिटाई करते हुए ट्रिपल सेंचुरी जमा दी। इस धमाकेदार तिहरा शतक को जमाते हुए तन्मय ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस पारी में तन्मय ने 147 गेंद पर 21 गगनचुंबी छक्के और शानदार 33 चौके की मदद से इस बैटर ने 323 रन बनाए ।

तन्मय ने अपनी धुआंधार पारी से कई रिकार्ड तोड़ दिए है। इस कारनामे को वेस्टइंडीज के महान बैटर विव रिचर्ड्स ने 244 गेंद पर अंजाम दिया था। एक दिन में 300 रन बनाकर तन्मय ने भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग को भी पीछे छोड़ दिया है।