प्यार को नया अर्थ देने के लिए लॉन्च हुआ ‘शेरशाह’ का ‘रांझा’

Akanksha
Published on:

भारत, 5 अगस्‍त 2021: ‘रातां लम्बियां’ की अपार सफलता के बाद, ‘शेरशाह’ अपने फैन्‍स के लिये एक और दिलकश मेलोडी लेकर आया है। यह इमोशनल ट्रैक है ‘रांझा’। बॉलीवुड की चर्चित अदाकारा कियारा आडवाणी और लोगों के दिलों की धड़कन सिद्धार्थ मल्‍होत्रा पर फिल्‍माये गये इस गाने में ये दो प्रेमी एक-दूसरे को दिलासा देने की कोशिश कर रहे हैं क्‍योंकि जल्‍द ही ये दोनों लंबे समय के लिये जुदा होने वाले हैं। पीवीसी कैप्‍टन विक्रम बत्रा (सिद्धार्थ मल्‍होत्रा अभिनीत) के वास्‍तविक जीवन पर आधारित इस फिल्‍म के गाने में एक्‍टर सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और कियारा आडवाणी (उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा) को दिखाया गया है जिनके लिये बड़ा ही मुश्किल हो रहा है उस खास से जुदा होना जिससे आप प्‍यार करते हैं। वास्‍तविक पृष्‍ठभूमि और जीवन से जुड़ी परिस्थितियों में फिल्‍माया गया ‘रांझा’ दो प्‍यार करने वालों के उस हालात को बयां करता है जिनकी प्‍यारी-सी प्रेम कहानी में एक विराम लग जाता है।

सोनी म्‍यूजिक द्वारा प्रोड्यूस रांझा में अनविता दत्‍त के दिल छू लेने वाले बोल हैं, जिसमें जसलीन रॉयल के सुरीले कंपोजिशन और उनकी आवाज  के साथ बी प्राक की मधुर आवाज है। एक साथ मिलकर छोटा ही सही लेकिन रिश्‍ते के बड़े ही कीमती पलों के साथ पिरोया गया यह गाना निश्चित तौर पर दर्शकों और श्रोताओं के बीच एक कनेक्‍शन कायम करेगा।

इस गाने के म्‍यूजिकल कंपोजिशन के बारे में जसलीन रॉयल कहती हैं, ”रांझा’ एक गाना नहीं, बल्कि भावना है। यह उन प्रेमियों के लिये एक भेंट हे जोकि लंबी जुदाई का दर्द सहने के करीब हैं लेकिन फिर भी वो एक-दूसरे से प्‍यार का इजहार करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। चूंकि यह गाना नब्‍बे के दशक पर बना है तो बी प्राक और मेरे स्‍मूद वोकल्‍स को एक साथ मिलाकर यह गाना तैयार किया गया है जोकि उस जमाने के रोमांस को इस तरह से पेश करता है कि वह दौर नजर आ जाता है। मुझे पूरा विश्‍वास है कि इस गाने को कंपोज करने और गाने में मुझे जितना मजा आया, दर्शकों को भी उतना ही मजा आयेगा।‘’

अपने अनुभवों के बारे में, सिद्धार्थ मल्‍होत्रा कहते हैं, ‘रांझा’ एक ऐसे कपल का दिल को छू लेने वाला गाना है जोकि उस पल में जीने का फैसला करते हैं और जीवन की छोटी-छोटी खुशियों को सहेजना चाहते हैं। साथ ही उनके पास जितना भी प्‍यार है एक-दूसरे पर लुटाना चाहते हैं। मैं यहां एक ऐसा किरदार निभा रहा हूं जोकि अपनी प्रेमिका के चेहरे पर मुस्‍कुान लाने के लिये कुछ भी कर सकता है। वह उन लोगों में से है जो कल की चिंता नहीं करते और आज में जीते हैं। इस गाने में उम्‍मीद और जुदाई की वह भावना बिलकुल परफेक्‍ट तरीके से उभरकर सामने आई है। मुझे उम्‍मीद है कि यह गाना हर उम्र के लोगों को पसंद आयेगा, क्‍योंकि हम सबने जिंदगी में कभी ना कभी इसे महसूस किया है।‘’

‘रांझा’ के बारे में कियारा आडवाणी ने कहा, ‘’रांझा’ एक ऐसा गाना है जिसे लोग खिड़की पर बैठकर हाथों में गरम कॉफी का कप लिये सुनना चाहेंगे। बाहर रिमझिम फुहारों का आनंद लेंगे क्‍योंकि उन्‍हें अपनों के साथ बिताये वो पल याद आ जायेंगे। ‘रांझा’ उस भावना को बड़ी ही अच्‍छी तरह से दिखाता है जब आप चाहते हैं आपका प्‍यार थोड़ी देर और ठहर जाये। बिल्‍कुल वैसे ही जैसे डिंपल, कैप्‍टन विक्रम बत्रा को देखती है।‘’

इस गाने के बारे में बी प्राक कहते हैं, ‘’रांझा’ ऐसे शब्‍दों से सजा है जोकि प्‍यार करने वालों की संवेदना और दर्द के पहलू को बाहर लेकर आता है। यह गाना दुर्लभ है लेकिन इसमें जुदाई और अलगाव की वह क्‍लासिक भावना, मेरे हिसाब से कपल के बीच की केमेस्‍ट्री को बखूबी दर्शाती है। मैं उन गानों का हिस्‍सा हूं जोकि अपने आप में ही एक कहानी है और ऐसे में एक लव स्‍टोरी को दिखाने का ‘रांझा’ से बेहतर तरीका क्‍या हो सकता है, जिसमें रिश्‍तों के उतार-चढ़ाव को दिखाया गया हो।‘’

‘रांझा’ सभी स्‍ट्रीमिंग प्‍लेटफॉर्म पर श्रोताओं के लिये उपलब्‍ध है।

देखिये, ‘रांझा’ गाना यहां- लिंक: https://bit.ly/RanjhaVideo

सोनी म्‍यूजिक के बारे में

सोनी म्‍यूजिक एंटरटेनमेंट, रिकॉर्डेड म्‍यूजिक की एक वैश्विक कंपनी है, जिसके रोस्‍टर पर मशहूर कलाकारों का एक समृद्ध और सचित्र इतिहास है, जैसे बियोंसे, माइकल जैक्‍सन, शकीरा, मारिया कैरी और ब्रिटनी स्‍पीयर्स, और आज के सुपरस्‍टार, जैसे हैरी स्‍टाइल्‍स, कैमिला कैबेलो, ट्रैविस स्‍कॉट और खालिद, तथा भारत के सुपरस्‍टार्स, जैसे बादशाह और हार्डी संधू, पॉप सेंसेशंस आस्‍था गिल और अकासा, और दक्षिण भारत के सबसे बड़े कलाकार, अनिरूद्ध, ए. आर. रहमान, विवेक-मेर्विन और घिब्रान। इनके अलावा, इस कंपनी के धर्मा प्रोडक्‍शंस, मद्रास टाकीज और विशेष फिल्‍म्‍स, आदि के साथ कई दशकों पुराने सम्‍बंध हैं। पेश करने के लिये इसके पास एक विशाल कैटालॉग है, जिसमें इतिहास की सबसे महत्‍वपूर्ण रिकॉर्डिंग्‍स में से कुछ हैं, जो कई जोनर्स, भाषाओं और क्षेत्रों से आती हैं।