एग्रीकल्चर कॉलेज इंदौर में आज शाम 5 बजे से रंगपंचमी फाग उत्सव का होगा आयोजन

Share on:

इंदौर. इंदौर एग्रीकल्चर कालेज का भव्य फाग महोत्सव यहाँ के 1000 वर्तमान एवं भूतपूर्व छात्रो की मौजूदगी में कृषि कालेज प्रांगण में मनाया जा रहा है. यह जानकारी देते हुए एग्रीकल्चर कालेज की एग्रीकल्चर अंकुरण वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राधे जाट ने बताया की एक दिवसीय फाग महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी जी एवं कालेज के डीन शरद चौधरी जी स्टूडेंट्स के बीच उपस्थित रहेंगे। फाग महोत्सव में म्युजिकल बॉलीवुड नाइट में छात्र- छात्राओ द्वारा प्रस्तुति दी जावेगी.

कालेज के रणजीत रघुनाथ, अभिषेक मल्गाया, राहुल प्रजापत, मनीष चौहान, संजय वर्मा, शुभम सोलंकी, अनिमेष राय एवं लाकहं पटेल ने बताया की फाग महोत्सव में राधा कृष्ण की लीला, भोलेनाथ की मसानी होली, कालका माता की फुल होली तथा राधा कृष्ण की लठमार होली विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा. एसोसिएशन के प्रवक्ता नीरज राठौर ने बताया की फुल एवं प्राकृतिक गुलाल से होली खेली जावेगी. फाग उत्सव के बहाने पुराने एवं नए स्टूडेंट्स का होली मिलन समारोह भी हो जावेगा. राठौर ने सभी वर्तमान एवं भूतपूर्व छात्रो से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है.