Ranbir- Shraddha स्टारर फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ने पहले दिन ही दिखाया अपना कमाल, हुई बंपर शुरुआत, की इतने करोड़ की कमाई

Simran Vaidya
Updated on:

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म Tu Jhooti Main Makkaar ने Box Office पर अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया हैं।जैसा की आप सभी जानते हैं कि फिल्ममेकर लव रंजन की बहुचर्चित फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ आज रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही दर्शकों पर अपना कमाल बिखेरना शुरू कर दिया है। होली के अवसर पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार और समर्थन मिल रहा है। जिसके चलते बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने रिलीज होने के कुछ ही घंटों में अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ दर्शकों को रणबीर और श्रद्धा की ये जोड़ी काफी ज्यादा पसंद आ रही हैं। साथ ही इन दोनों की ये हॉट केमिस्ट्री फैंस को बांधे रखी हुई। जहां एक ओर होली ऑडियंस होली खेलने में बीजी थी, वहीं थोड़ा सा समय निकाल कर फैंस ये मूवी देखने गए और हिट की रेस में इस मूवी को आगे बढ़ने का प्रोत्साहन भी मिला।

तू झूठी मैं मक्कार ने की अच्छी शुरुआत

मीडिया सूत्रों के मुताबिक ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के रिलीज के दिन के ही लेटेस्ट कमाई के आंकड़ों की इन्फॉर्मेशन साझा की है। इसी के साथ तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये सूचना दी। तरण के अनुसार फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने ओपनिंग डे पर दोपहर लगभग 3 बजे तक नेशनल चेन में बॉक्स ऑफिस पर 3.78 करोड़ की कमाई कर ली है। जिसमें PVR में 1.82 करोड़, आईनॉक्स में 1.20 करोड़ और सिनेपोलिस में 75 लाख रूपए के आंकड़े प्रेजेंट हैं।

पहले दिन करेगी इतनी कमाई

v

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार तू झूठी मैं मक्कार का ओपनिंग डे कलेक्शन काफी अच्छा हो रहा है। अगर ये कलेक्शन इसी तरह रहा तो फिल्म पहले दिन 10 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है।

फिल्म को मिल रहा अच्छा रिस्पांस

रंगों के फेस्टिवल होली पर रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस का सकारात्मक रिव्यू भी मिल रहा है। इस रिस्पांस को देखते हुए फिल्म से अच्छी उम्मीदें लगाई जा रही हैं।

फिल्म में ये सेलेब्स कर रहे हैं मनोरंजन

तू झूठी मैं मक्कार के स्टार कास्ट की यदि बात की जाएं तो फिल्म में रणबीर और श्रद्धा पहली बार बड़े पर्दे पर साथ में रोमांस करते नजर आएंगे। उनके अतिरिक्त डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर और आयशा रजा मिश्रा भी मुख्य रोल में नजर आएंगे। इनके अतिरिक्त स्टैंड अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी भी फिल्म का मुख्य हिस्सा है।