रणबीर ने उड़ाया अपनी प्रेग्नेंट पत्नी आलिया के मोटापे का मजाक, ट्रोल होने पर कही ये बात

Shraddha Pancholi
Updated on:

रणबीर और आलिया अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र का प्रमोशन करने में लगे हुए है। ब्रह्मास्त्र फिल्म के प्रमोशन के दौरान रणबीर ने आलिया का मजाक उड़ाया था। जिसके बाद रणबीर को ट्रोल किया गया। रणबीर ने आलिया की बॉडी को लेकर मजाक उड़ाया था। जिनके बाद उन्होंने अपनी गलती को लेकर माफी मांगी है।

दरअसल आपको बता दें कि अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन को लेकर चेन्नई पंहुचे। आलिया और रणबीर अपनी फिल्म का जोरदार प्रमोशन करने में लगे हुए है। लेकिन इसी बीच रणबीर ने आलिया की बॉडी पर कॉमेंट किया हालांकि यह बात मजाक में टल गई। लेकिन रणबीर का यह मजाक किसी को भी पसंद नही आया। हुआ कुछ ऐसा था कि डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ यूट्यूब लाइव पर ब्रह्मास्त्र पर रणबीर और आलिया बात कर रहे थे। तभी लाइव सेशन के दौरान ब्रह्मास्त्र पर आलिया बात करती है और कहती है आप पूछ रहे हैं कि हम सब जगह फैल क्यों नहीं रहे है, तो पूरा फोकस… तभी रणबीर आलिया को बीच मे टोक देते है और कहते है कि मै देख रहा हु कि फैल कोई ओर रहा है। रणबीर की यह बात सुनकर आलिया हैरान हो जाती है और उन्हें देखने लग जाती है। आलिया रणबीर को पकड़ती है लेकिन बात मजाक में टल जाती है। रणबीर की यह बात आलिया के फैंस को बिल्कुल भी पसंद नही आई जिसके बाद सब रणबीर को ट्रोल करने लग गए।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranbir Kapoor✨ (@ranbirkapoor143)

Must Read- 😳इस वजह से Shahid Kapoor को थप्पड़ मारना चाहती थीं Kiara Advani, खुद किया खुलासा😲

हालांकि ट्रोल होने के बाद और लोगो की प्रतिक्रिया का सामना जब रणबीर से हुआ तो उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ। जिसके बाद उन्होंने सबके सामने अपनी भूल के लिए माफी मांगी।

रणबीर ने माफी मांगते हुए कहा कि “मैं आलिया से बहुत प्यार करता हूं वो एक जोक था, लेकिन वो जोक नही बन पाया। मेरा उद्देश्य किसी की भी भावना को ठेस पहुचना नहीं था। मैं मानता हु की कभी कभी मेरा सेंस ऑफ ह्यूमर गलत हो जाता है, मैंने इसपर आलिया से बात की और वो भी इस पर हंसने लगी। मैं उन सभी से माफी मांगता हूं जिन्हें मेरी बात से ठेस पंहुची है”। आपको बता दें कि जब रणबीर को अपनी गलती अहसास हुआ तो माफी मांगी। यह बात रणबीर ने ब्रह्मास्त्र की चेन्नई प्रेस मीटिंग के दौरान कही।