बॉलीवुड की दुनिया में ऐसे कई कपल है जो फैंस को काफी पसंद आते है। वहीं इन दिनों आलिया भट्ट और रणबीर कपूर फैंस के पसंदीदा कपल बन चुके हैं। आए दिन इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती ही रहती है। फिर चाहे किसी ट्रिप में जाने की बात हो या कोई चैरिटी जैसा कोई विशेष अवसर, वह अक्सर साथ ही नजर आते हैं। अभी हाल ही में आलिया ने रणबीर को लेकर एक ऐलान किया है।
जिसमें उन्होंने बताया है कि रणबीर कपूर अपने वॉर्डरोब का सामान डोनेट कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन वॉर्डरोब आइटम्स से जो कमाई होगी, उससे कैंसर से जूझ रहे बच्चों के लिए न्यूट्रीशनल फूड पहुंचाया जाएगा। कहा जा रहा है कि इस काम के लिए आलिया की संस्था ‘कोएग्जिस्ट’ मदद करेगी।
इसको लेकर आलिया ने सभी जानकारियां सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है। उन्होंने लिखा है रणबीर आपके साथ अपना वॉर्डरोब शेयर कर रहे हैं। इसके बाद कैंसर से लड़ने वाले बच्चों को जरूरी पोषण देने के लिए काम किया जाएगा। रणबीर के वार्डरोब आइटम्स की सेल मंगलवार से शुरू होगी।
गौरतलब है कि रणबीर और आलिया इन दिनों फैंस की भी पसंदीदा जोड़ी बनी हुई है। कई बार कपूर परिवार के फंक्शन में भी आलिया और रणबीर साथ में नजर आते हैं। वहीं इनके वर्कफ्रोंट की बात करें तो ये दोनों अब फिल्म ब्रह्मास्त्र में मुख्य भूमिका निभाते हुए साथ दिखाई देंगे। आपको बता दे, फिल्म में रणबीर और आलिया के साथ अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। ब्रह्मास्त्र के अलावा आलिया फिल्म ‘गंगुबाई कठियावाड़ी’ में भी नजर आएंगी।