रणबीर कपूर ने किया सौरव गांगुली की बायोपिक से इनकार, जानें वजह

Deepak Meena
Updated on:

Ranbir Kapoor Tu Jhoothi Main Makkar: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं। जिसका दोनों ही कलाकार प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि फिल्म में पहली बार श्रद्धा कपूर और रणवीर कपूर की जोड़ी साथ में दिखाई देने वाली है, दोनों को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं।

लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि रणबीर कपूर अब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguli) पर बनने वाली फिल्म में नजर आने वाले हैं लेकिन उसको लेकर उन्होंने हाल ही में एक चौंकाने वाला बयान दिया है जिसने फेस का दिल तोड़ दिया है पिछले लंबे समय से न रणबीर कपूर सौरव गांगुली की बायोपिक फिल्म को लेकर सुर्खियों में थे।

Also Read: मूसेवाला की हत्या का बदला पूरा! 3 आरोपियों का जेल में मर्डर

हाल ही में उनसे सवाल पूछा गया कि क्या आने वाले दिनों में वह सौरव गांगुली पर बनने वाली बायोपिक में काम करने वाले हैं। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह की कोई फिल्म ऑफर नहीं हुई है, जबकि वह लंबे समय से किशोर कुमार की बायोपिक के लिए काम कर रहे हैं। कलाकार में आगे जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से वाह अनुराग बासु के साथ मिलकर किशोर कुमार बायोपिक पर काम कर रहे हैं।

जिसकी स्टोरी भी लिखी जा रही है, वहीं दादा सौरव गांगुली पर बनने वाली बायोपिक के बारे में अभी उन तक कोई जानकारी नहीं पहुंची है। ‘तू झूठी मैं मक्कार’ फिल्म का दोनों ही कलाकार को प्रमोशन कर रहे हैं बेटी के जन्म के बाद रणबीर कपूर पहली बार पर्दे पर नजर आने वाले हैं, यह फिल्म सिनेमाघरों में 8 मार्च को दस्तक देने वाली है।