बॉलीवुड की दुनिया में ऐसे कई कपल है जो फैंस को काफी पसंद आते है। वहीं इन दिनों आलिया भट्ट और रणबीर कपूर फैंस के पसंदीदा कपल बन चुके हैं। आए दिन इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती ही रहती है। आलिया और रणबीर काफी समय से रिलेशनशिप में हैं और कई बार दोनों के बीच की नजदीकियां भी साफ देखने को मिली है। रणबीर और आलिया को साथ देखकर फैंस अक्सर यही सवाल करते हैं कि आखिर दोनों कब शादी करेंगे। ऐसे में बता दे, नए साल की शुरूआत के साथ फिर से दोनों की शादी की खबरें तेज हो गईं है।
वहीं आज रणबीर के जन्मदिन पर बताते हैं कि हो सकता है कि दोनों इस साल शादी कर सकते हैं। इसका हिंट उन्होंने कई बार दिया है। दरअसल, जन्मदिन से पहले रणबीर कपूर को आलिया भट्ट के साथ जोधपुर में स्पॉट किया गया था। जिसके बाद इस बात पर जोर दिया गया कि दोनों साथ में वेडिंग प्लेस की तलाश कर रहे हैं। हालांकि यूं तो एक्ट्रेस का नाम कितनी एक्ट्रेस के साथ जोड़ा गया लेकिन उन्हें इतना किसी के साथ स्पॉट नहीं किया गया। वहीं एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी शादी को लेकर भी बात की थी। एक्टर ने कहा था कि अगर महामारी नहीं आती तो वह शादी के बंधन में बंध जाते।
बता दे, रणबीर जब भी अपने इंटरव्यू में आलिया के बारे में बात करते हैं तो वह अपनी लेडीलव की तारीफ करने से कभी नहीं कतराते। वहीं एक इंटरव्यू में रणबीर ने आलिया को न सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड बताया बल्कि यह भी कहा कि वह ओवर अचीवर हैं। जैसा कि आप सभी जानते है आलिया और रणबीर दोनों एक-दूसरे के परिवार के काफी करीब हैं। ऐसे में वह दोनों अक्सर एक-दूसरे के परिवार के साथ आउटिंग पर भी देखे जाते हैं।
बता दे, आलिया को रणबीर की बहन रिद्धिमा और मां नीतू कपूर के जन्मदिन का जश्न मनाते हुए देखा गया था वहीं, रणबीर को भी हाल ही में आलिया के घर पर उनके पिता महेश भट्ट के जन्मदिन पर जश्न मनाते देखा गया था। गौरतलब है कि बॉलीवुड के लवबर्ड्स आलिया और रणबीर हाल ही में जोधपुर में देखा गया। कई मीडिया रिपोट्स और फैन क्लब पोस्ट के मुताबिक, आलिया और रणबीर अपनी शादी के लिए वेडिंग प्लेस की तलाश में हैं। आलिया को अक्सर दोनों रणबीर कपूर के नए बन रहे घर का जायजा लेते देखा गया है। दोनों ने जब कोरोना को मात दी थी तो साथ में दोनों ने मालदीव्य में गोल्डन टाइम सात में स्पेड किया।