राम मंदिर में 22 जनवरी को होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, नई और पुरानी दोनों प्रतिमाओं की होगी स्थापना

mukti_gupta
Published on:

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे रामलला मंदिर का देश विदेश के सभी श्रद्धालुओं को बहुत बेसब्री से इंतज़ार है। इसी बीच सभी भक्तों के लिए एक खुश खबरी आई है कि राम मंदिर के गर्भगृह में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी, 2024 को होगी।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ’22 जनवरी को गर्भगृह में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा। जय श्री राम’ जानकारी के मुताबिक, राम मंदिर निर्माण समिति की 2 दिवसीय बैठक शुक्रवार को शुरू हुई है, जिसके बाद खन्ना का ट्वीट सामने आया है। जिसके बाद राम मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा और भक्त यहां भगवान राम के दर्शन कर सकेंगे।

Also Read : इंदौर के बहुचर्चित हत्याकांड में पूर्व मंत्री के भतीजे कपिल सोनकर समेत 6 आरोपियों को उम्रकैद

वहीं, श्री रामजन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक, गर्भगृह को पूरा करने के लिए सितंबर महीने तक का समय तय किया गया है जबकि अक्टूबर माह तक मंदिर का प्रथम तल बनकर तैयार हो जाएगा। प्रथम तल में राम दरबार होगा, जबकि दूसरा तल खाली रहेगा. इसे मंदिर की ऊंचाई बढ़ाने के लिए तैयार किया जाएगा। गौरतलब है कि राममंदिर की मूर्ति के लिए कई जगह से पत्थरों को मंगवाया गया है। जिसमें नेपाल के गंडक नदी से मंगाए गए शालिग्राम पत्थर भी शामिल हैं। इसके साथ ही मंदिर में श्री राम की जिस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी वो उनके बालयकाल रूप की होगी।