श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष की तबीयत अचानक बिगड़ गयी है। उन्हें सांस लेने में दिक्कत और सीने में दर्द की शिकायत बताई है। उन्हने प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ले जाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि महंत नृत्य गोपाल दास को सांस लेने में परेशानी और सीने में तेज़ हो रही है। कुछ दिन पहले ही वो कोरोना संक्रमित पाए गए थे हलकी बाद में वो संक्रमित मुक्त हो गए थे।
महंत नृत्यगोपाल दास ने अयोध्या आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी वो अगस्त माह के अंतिम दिनों में कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर नृत्यगोपाल दास को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भेजे थे। सके बाद वह कोरोना निगेटिव पाए गए थे।
महंत नृत्यगोपाल दास ने अयोध्या के साथ साथ कृष्ण जन्म भूमि न्यास के भी अध्यक्ष हैं। उनके शिष्य देश और दुनिया में फैले हुए हैं। कृष्ण जन्माष्टमी में मथुरा में जन्माष्टमी के मौके उनके अध्यक्ष होने के कारन उनकी वहां शिरकत रहती है। जब शुरू में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन हो रहा था तब शुरू में इनका नाम ट्रस्ट में नहीं था तो पूरे अयोध्या में बवाल और हंगामा खड़ा हो गया था। बाद में इनको अध्यक्ष बनाया गया। इसी बात से उनका [प्रभाव मालूम पड़ता है।