इन दिनों विवाद में घिरे बाबा रामदेव ने कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाने के लिए हां भर दी है. सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने जनता को वैक्सीन लगवाने के लिए अपील भी की है. लेकिन अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आ पाई है कि उन्होंने वैक्सीन लगवाने का फैसला क्यों लिया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों रामदेव बाबा ने कोरोना वैक्सीन को लगाने से मना कर दिया था. उनका कहना था कि वह योग और आयुर्वेद का डबल डोज ले रहे हैं. जिसके चलते उन्हें वैक्सीन लगवाने की ज़रूरत नहीं हैं. रामदेव बाबा ने दावा किया था कि कोरोना वायरस के कितने भी वैरिएंट आ जाए उन्हें उनसे कोई भी खतरा नहीं हैं. उन्होंने कहा था कि “कोरोना को मात देने के लिए लोगों को अपनी-अपनी इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करना होगा ताकि संक्रमण से बचा जा सके.”
बाबा रामदेव ने ड्रग माफियाओं पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘हमारी किसी संगठन के साथ दुश्मनी नहीं है और सभी अच्छे डॉक्टर इस धरती पर भगवान द्वारा भेजे गए दूत हैं. लड़ाई देश के डॉक्टरों से नहीं है, जो डॉक्टर हमारा विरोध कर रहे हैं, वह किसी संस्था के जरिए नहीं कर रहे हैं.’