बॉलीवुड एक्ट्रेस बनना चाहती थी रामायण की ‘सीता’, मजबूरी में किया ‘बी ग्रेड’ फिल्मों में काम, जानें वजह

Deepak Meena
Published on:

रामानंद सागर की रामायण से सीता का किरदार निभाकर घर-घर में बड़ी लोकप्रियता हासिल करने वाली जानी मानी अदाकारा दीपिका चिखलिया को आज कौन नहीं जानता। उन्होंने आज भी लोगों के बीच अपनी सीता मां की छवि को बनाए रखा है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि दीपिका चिखलिया बॉलीवुड अभिनेत्री बनना चाहती थी। लेकिन उनको काम नहीं मिल पाया।

दरअसल, अपने दीपिका चिखलिया को बतौर चाईल्ड आर्टिस्ट काम करने का मौका मिला था। लेकिन पढ़ाई के कारण काम करने से घर वालों ने इनकार कर दिया था। लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1983 में राजश्री बैनर तले बनी फिल्म सुन मेरी लैला से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मेरा कमाल नहीं कर पाई, जिस वजह से दीपिका चिखलिया भी ज्यादा पॉपुलर नहीं हो पाई।

इसके बाद उन्हें घर संसार, भगवान दादा, और पत्थर जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला। लेकिन यह फिल्में भी पहली फिल्म की तरह पूरे रूप से फ्लॉप रही और दीपिका चिखलिया का करियर शुरुआत में ही फ्लॉप हो गया। जब बॉलीवुड में पॉपुलर नहीं हो सकी तो उन्होंने बी ग्रेड फिल्मों में काम किया। उन्होंने अंधेरा और चीख जैसी फिल्मों में काम किया। जिसमें उन्होंने कई इंटीमेट सीन भी दिए।

इसके बाद दीपिका चिखलिया के पास रामानंद सागर की रामायण में माता सीता का किरदार निभाने का ऑफर आया उन्होंने फौरन इस ऑफर को एक्सेप्ट किया और आज भी अपने किरदार के लिए जानी जाती है, हालांकि माता सीता का किरदार निभाने के बाद आज तक दीपिका चिखलिया किसी और काम में पॉपुलर नहीं हो सकी। लेकिन उन्हें इस किरदार ने घर-घर में पहचान दी है।