आदिपुरुष कॉन्ट्रोवर्सी के बीच टीवी पर होगी रामायण की वापसी, इस दिन से इस चैनल पर होगी टेलीकास्ट

Deepak Meena
Published on:

Ramayan Re-Telecast: साउथ सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदि पुरुष काफी ज्यादा विवादों में आ गई है। फिल्म के डायलॉग को लेकर शुरू हुआ विवाद अब रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है, जबकि फिल्म के विवादित डायलॉग को बदल भी दिया गया है। लेकिन इसके बावजूद अब लोगों का इंटरेस्ट इस फिल्म को देखने को लेकर काफी ज्यादा बदल चुका है दिन-ब-दिन आदि पुरुष की कमाई गिरती जा रही है।

इस बीच खबर आ रही है कि एक बार फिर रामायण का प्रसारण शुरू होने जा रहा है आदि पुरुष कंट्रोवर्सी के बीच एक बार फिर दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल की रामायण टीवी पर दस्तक देने वाली है। जानकारी के लिए बता दें कि रामायण को दूसरी बार लॉकडाउन के दौरान टेलीविजन पर प्रकाशित किया था। जिसमें भी रामायण ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए थे।

अब ऐसे में एक बार फिर आदि पुरुष कॉन्ट्रोवर्सी के बीच रामायण को दोबारा प्रसारण करने का प्लान बनाया गया है, हालांकि इस बार रामायण दूरदर्शन पर नहीं बल्कि शेमारू टीवी पर दिखाई जाएगी जो कि डीटीएच पर बिल्कुल फ्री चलती है इसका प्रसारण 3 जुलाई से शुरू होने वाला है जो कि शाम को 7:30 बजे सोमवार से शनिवार तक रोजाना प्रसारित किया जाएगा। आदि पुरुष कॉन्ट्रोवर्सी के बीच एक बार फिर रामायण का प्रसारण चर्चाओं में आ गया है।