दिल्ली। देशभर में शनिवार को रमजान का चांद दिखाई दिया, चांद दिखने के बाद रमजान के पाक महीने की शुरुआत हो गई है. 1 महीने तक मनाए जाने वाले पवित्र महीने के बाद मीठी ईद मनाई जाएगी. चांद दिखते ही मुस्लिम समुदाय में हर्ष की लहर दौड़ गई. जामा मस्जिद के शाही इमाम ने रमजान का चांद दिखाई देने और पवित्र महीने की शुरुआत का ऐलान किया.
चांद दिखने के बाद यूपी के अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आजाद अंसारी ईदगाह पहुंचे और नमाज पढ़ी. उन्हें मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने नमाज पढ़ाई. लखनऊ ईदगाह के मौलाना ने कहा कि रमजान को 2 साल के बाद आजादी की खुशी की तरह मनाया जाएगा, क्योंकि कोरोना के चलते पिछले 2 साल से रमजान अच्छे से सेलिब्रेट नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया और प्रशासन ने एक मीटिंग भी की है, जिसमें सभी जगहों पर साफ-सफाई के बंदोबस्त करने और गर्मी ज्यादा होने की वजह से पानी का इंतजाम करने पर जोर दिया गया है.
Must Read- Navratri 2022: माता का चमत्कार, 800 साल में भी नहीं भर पाया आधा फिट गहरा घड़ा
मौलाना ने रोजा रखने वालों से अपील की है कि 2 साल बाद मस्जिद में इफ्तार किया जाएगा, उसमें जरूर शामिल हो और अल्लाह से देश की हिफाजत की दुआ करें. बता दें कि रमजान के पवित्र महीने में अल्लाह की इबादत करते हुए लोग बिना कुछ खाए-पिए रोजा रखते हैं. रमजान इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना होता है, जिसे सभी तहेदिल से मनाते हैं और रमजान पूरा होने के बाद ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.