पिता को मुखाग्नि देते समय बेसुध होकर गिर पड़े चिराग, पंच तत्व में विलीन हुए रामविलास

Share on:

पटना : पूरे राजकीय सम्मान के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का पटना में अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनके बेटे चिराग पासवान ने उन्हें मुखाग्नि दी. हालांकि इस दौरान एक बड़ी ही ह्रदयविदारक तस्वीर देखने को मिली. पिता को मुखाग्नि देने के दौरान चिराग बेसुध होकर नीचे ज़मीन पर गिर पड़ें. इस दौरान मौजूद लोगों ने चिराग को संभाला.

पटना के दीघा घाट पर रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और आरजेडी नेता एवं प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहें. सभी जानी-मानी हस्तियों ने रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित की.

बता दें कि, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवां का दिल्ली के अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को निधन हो गया था. उनके बेटे चिराग ने ट्विटर के माध्यम से इस जानकारी को सार्वजानिक किया था. वहीं कल शाम दिल्ली से रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर पटना स्थित उनके आवास पर लाया गया था.

https://twitter.com/ANI/status/1314883213240668160