राम मंदिर में नहीं होगा ड्रेस कोड, जींस पहनकर जा सकेगी महिलाएं

Rishabh
Published on:

उत्तरप्रदेश: अयोध्या में भगवान रामलला के मंदिर निर्माण का कार्य जोरो शोरो से जारी है, जिसके चलते देश में पिछले कई दिनों से मंदिर निर्माण के लिए चंदा भी लिया गया है, इसी कड़ी में आज मंदिर परिसर में लड़कियों के प्रवेश को लेकर एक और बड़ी सुचना सामने आई है जसिके मुताबिक श्री राम मंदिर में अब लड़किया जीन्स पहनकर दर्शन को जा सकेंगी, जिस तरह साउथ के मंदिरो में प्रवेश के लिए एक अलग ड्रेस कोड होता है वैसा यहाँ नहीं होगा बल्कि यहाँ मंदिरो को दर्शन करने की पूरी आज़ादी दी जाएगी और ड्रेस को लेकर कोई रोक टोक नहीं होगी।

बता दें कि हिन्दुओं के सबसे बड़े तीर्थ स्थल अयोध्या में राम लला के मंदिर निर्माण का कार्य जारी है और भक्तों को इसका काफी लम्बे समय से इंतजार भी है ऐसे में महिलाओं के मंदिर में प्रवेश हेतु ड्रेस कोड न होने को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि-“ड्रेस कोड तो दक्षिण के मंदिरो में होता है, यहां महिलाओं को पूरी आजादी मिलेगी, इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि “स्कूल में जीन्स पहनने वाली बच्चियों को मंदिर में कौन रोकेगा।”

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय आज रविवार के दिन उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने आये थे इस दौरान उन्होंने मिडिया से चर्चा भी की और कहा कि- “राम मंदिर के निर्माण के बाद रोज करीब 50 हजार श्रद्धालु दर्शन करने आएंगे, और इसी समय जब लड़कियों के जींस पहनकर दर्शन करने के सवाल पर उन्होंने अपने जवाब में साफ़ कर दिया कि राम मंदिर में कोई भी ड्रेस कोड लागू नहीं होगा।

 

3 सालों में बनेगा रामलला का मंदिर-
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मंदिर निर्माण को लेकर भी सवाल किये गए जिसकी जानकारी में उन्होंने कहां कि “मंदिर निर्माण का कार्य तेज़ी से जारी है और 3 साल में मंदिर का निर्माण हो जायेगा। साथ ही उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए मिर्जापुर से लाए जाएंगे नींव के पत्थर लगने की बात भी कही है।