अंतरिक्ष से भी इतना भव्य और आकर्षक दिखता है राम मंदिर, ISRO ने जारी की तस्वीरें

Suruchi
Published on:

अयोध्या में भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा मे अब कुछ ही समय बचा है। मंदिर की साैंदर्यता को देखकर मन मोहित हो जाता है। ऐसे में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो ने अंतरिक्ष से राम मंदिर की तस्वीर ली है। यह तस्वीर इसरो ने अपने स्वदेशी उपग्रहों का उपयोग करके ये तस्वीरें ली हैं.

इन तस्वीरों की बात करें तो में 2.7 एकड़ में फैले राम-जन्मभूमि स्थल को देखा जा सकता है.हालांकि रामनगरी की यह तस्वीरें तस्वीरें पिछले साल 16 दिसंबर को ली गई थीं, उस दौरान अयोध्या में घने कोहरा छाए रहने के कारण साफ तस्वीरें लेना मुश्किल हो गया. तस्वीरों में दशरथ महल और सरयू नदी को साफ देखा जा सकता है.

आपको बता दें मंदिर निर्माण में भी हुई है। इसरो की तकनीक का इस्तेमाल हुआ है ।ये सैटेलाइट इतने ताकतवर हैं। कि एक मीटर से कम आकार की वस्तु की भी स्पष्ट तस्वीर ले सकते हैं। इन तस्वीरों को प्रोसेस और संभालने का काम हैदराबाद स्थित नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर में किया जाता हैण् तस्वीर भी वहीं से जारी होती है ।सिर्फ इतना ही नहीं मंदिर के निर्माण में इसरो की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

दरअसल गर्भगृह के अंदर इस सटीक स्थान की पहचान करने के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के ठेकेदारों ने सबसे परिष्कृत डिफरेंशियल ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम आधारित निर्देशांक का उपयोग किया. इसके लिए लगभग 1-3 सेंटीमीटर तक सटीक निर्देशांक तैयार किए गए थे, जिसने मंदिर के गर्भगृह में मूर्ति की स्थापना का आधार बनाया.