रामायण के ‘राम’ ने भूमि पूजन को लेकर जाहिर की खुशी, ट्विट कर लिखा- जय श्रीराम

Ayushi
Published on:

अयोध्या राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर बच्चे बच्चे से लेकर बड़ों तक हर कोई बेहद खुश है। वहीं अब हाल ही में बॉलीवुड के सितारे अयोध्या राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर अपनी खुशियां व्यक्त कर रहे हैं। साथ ही ट्विटर पर ट्वीट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। आपको बता दें हाल ही में रामायण के राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविंद ने भी सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है।

https://www.instagram.com/p/B_rqqbPIKSU/

जानकारी के मुताबिक आज सुबह 8:00 बजे से ही अयोध्या में राम रचना के साथ हनुमान गठी में पूजा शुरू हो गई है। राम नगरी में 5 अगस्त को भूमि पूजन का कार्यक्रम होने जा रहा है। जिसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे। वहीं राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर अरुण गोविल ने सोशल मीडिया एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि भगवान श्रीराम के मंदिर के शिलान्यास की प्रतीक्षा समस्त मानव जाति कर रही है।

अयोध्या में भूमि पूजन के साथ ही एक दिव्य युग का शुभारंभ हो जाएगा। जय श्रीराम। आपको बता दे, अरुण गोविल अक्सर ही ट्विटर पर देश के अलग-अलग मुद्दों पर राय रखते दिखाई देते हैं और अब उन्होंने राम मंदिर को लेकर ट्वीट शेयर किया है जिसमें उनकी ख़ुशी अलग ही झलक रही है। जिसके चलते लोग उनके इस ट्वीट पर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

वहीं उन्होंने लिखा है कि अयोध्या में राममंदिर के लिए वर्षों तक लगातार संघर्ष करने वाले वरिष्ठजन और आगे उस लड़ाई को भूमिपूजन तक लेकर आने वाले सभी रामभक्तों को मेरा कोटि कोटि नमन। आप सबके महान प्रयासों से ही हमें ये दिन देखने का‌ सौभाग्य मिल रहा है। जय श्रीराम।