ओरछा नगरी में इस तरह मनाई जाएगी रामनवमी, राजाराम मंदिर के कपाट रहेंगे बंद

Share on:

कल रामनवमी है और इस दिन भगवान श्री राम लला का जन्मदिवस है, ऐसे में मध्यप्रदेश की अयोध्या कहे जाना वाली विश्व प्रसिद्घ पर्यटन एवं भगवान श्रीरामराजा सरकार की नगरी ओरछा में भी हर वर्ष बड़े धूम धाम से और पुरे विधि विधान से रामनवमी का उत्सव मनाया जाता था, परन्तु विगत पिछले वर्ष से कोरोना महामारी के कारण यह उत्सव केवल मंदिर के अंदर ही मनाया जा रहा है, और इस वर्ष भी कोरोना की इस नई लहर को देखते हुए रामनवमी उत्सव मंदिर प्रांगण में ही मनाया जायेगा।

कोरोना की इस नई लहर ने कोहराम मनाया जाता है, और इस वर्ष के सभी आगामी त्योहारों पर इस महामारी के काले बादल मंडरा रहे है, और कल भगवान श्री राम का जन्मोत्सव यानि कि रामनवमी के दिन ओरछा के राम मंदिर में कल संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मंदिर के कपाट पूरी तरह से बंद रहेंगे और मंदिर के प्रधान पुजारी के द्वारा ही केवल पूजा अर्चना की जाएगी। और मंदिर में किसी भी श्रद्धालु को बहार से मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

बता दें कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण 31 मार्च से ही श्रीरामराजा सरकार मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही मंदिर में कर्मचारियों के पॉजिटिव निकलने के बाद पुरे मंदिर को सेनिटाइज किया गया और कलेक्टर के आदेश पर वहां पुलिस बल भी तैनात किया गया है, ताकि मंदिर के आसपास कोई न पहुंचे।