Ram Mandir: अयोध्या में राम लला के भव्य उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे सिंगर कैलाश खेर, कार्यक्रम को लेकर दिखें काफी एक्साइटेड

Suruchi
Published on:

Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का कार्य जोरों शोरों से चल रहा है। आने वाले नए साल यानि 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्री राम मंदिर का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न होने जा रहा है और प्रभु श्री राम अपने स्थान पर विराजमान हो जाएंगे। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें इस खास मौके पर राजनीति से लेकर मनोरंजन जगत के साथ-साथ कई क्षेत्रों के दिग्गज भी शामिल होंगे। वहीं इस बड़े समारोह में आने के लिए फेमस सिंगर कैलाश खेर भी इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

कैलाश खेर कार्यक्रम में होंगे शामिल

अयोध्या में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन में शामिल होने को लेकर सिंगर कैलाश खेर काफी उत्साहित हैं। कैलाश खैर ने अपनी खुशी जताते हुए बताया कि ये उनका सौभाग्य है कि वो इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने जा रहे हैं। गायक कैलाश खैर को इस दिन का बेसब्री से इंतजार है। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि इस भव्य समारोह के लिए उन्होंने एक-दो नये गीत भी तैयार किए है, जो कार्यक्रम के दौरान बजाए जाएंगे।

कई तरह के प्रोटोकॉल लागू

बता दें कैलाश खैर से जब मीडिया ने गाने के कुछ बोल बताने को कहा तो सिंगर ने बताया कि अभी फिलहाल ऐसा करने की उन्हें अनुमति नहीं दी गई है। उन्होंने बताया है कि अयोध्या में कार्यक्रम के दौरान गाने को बजाने से संबंधित कई तरह के प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं। जिसमें शब्दावली की जांच पीएमो से लेकर राज्य सरकार तक करेगी।