अयोध्या में राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संपन्न हुई । राम मंदिर अब आम लोेगों के दर्शन के लिए खोल दिया गया है। वही मंदिर का पट खुलते ही दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ने लगा है। अयोध्या पहुंच रहे हजारों भक्त किसी भी तरह जल्द से जल्द मंदिर पहुंचकर रामलला के दर्शन करना चाह रहे हैं। इतना ही नही श्रीराम जन्मभूमि पर बने मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई है।
श्रद्धालु भगवान राम लला के दर्शन के लिए इतना उत्साहित दिखे की मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर देर रात से ही भक्तों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई। मंदिर परिसर पर बड़ी तादाद में लोग जुटने लगे। भीड़ में मौजूद लोग गेट के सामने जय श्री राम का उद्घोष कर मंदिर के अंदर दाखिल हो रहे हैं। इसके साथ ही अयोध्या के स्थानीय निवासी भी दर्शन-पूजन करने के लिए राम मंदिर पहुंच रहे हैं।
गौरतलब है बीते दिन हुए प्राण प्रतिष्ठा में 7000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया।राम मंदिर करोड़ों रामभक्तों की आस्था का प्रतीक है।मंदिर में भगवान राम की 51 इंच की मूर्ति स्थापित की गई है, जिसे मैसूर के शिल्पकार अरुण योगीराज में तैयार किया है।मूर्ति में भगवान विष्णु के सभी दस अवतारों, भगवान हनुमान जैसे हिंदू देवताओं और अन्य प्रमुख हिंदू धार्मिक प्रतीकों की नक्काशी भी शामिल है।
रामलला की मूर्ति की बहुप्रतीक्षित प्राण प्रतिष्ठा के बाद देशभर के मंदिरों को रोशनी से सजाया गया। आसमान पटाखों की चमक से दीपावली की तरह जगमगा उठा। देश के अन्य हिस्सों में भी लोगों ने आतिशबाजी के साथ इसका जश्न मनाया।रामलला के स्वागत के लिए लोग घरों में दीप जलाकर पूजा अर्चन किया ।