Ram Mandir Live: प्राण-प्रतिष्ठा के साथ गर्भगृह में विराजे ‘रामलला’, मात्र 84 सेकंड के मुहूर्त में हुई पूजा

Share on:

Ram Mandir Live: जिस दिन का हमे बरसों से इंतजार था उसके इंतजार की घड़िया आज आखिरकार खत्म हुई। मात्र 84 सेकेंड के शुभ मुहूर्त में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘रामलला’ के मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा की, उसके बाद रमाला को गर्भगृह में विराजमान किया गया। बता दे कि इस भव्यपरान प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए देशभर से कई वीवीआईपी अयोध्या पहुंचे हैं। आज यानी 22 जनवरी से इस भव्य कार्यक्रम के बाद भगवान श्री राम के द्वार सभी भक्तों के लिए खुल जाएंगे। उसके बाद 23 जनवरी से आप सभी भगवान श्री राम के दर्शन कर पाएंगे।

मुहूर्त सिर्फ 84 सेकंड

आपको जानकर हैरानी होगी कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मात्र 84 सेकंड का शुभ मुहूर्त निकला था। देश के मुखिया PM मोदी के साथ गर्भगृह में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, आनंदी बेन पटेल और मोहन भगवत समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। गौरतलब है कि पीएम मोदी पिछले 11 दिनों से अनुष्ठान पर थे।

प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने रामलला के आंखों से पट्टी हटाई और भगवान श्री राम को पुष्प अर्पित किये। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा- मेरे लिए बड़े ही गर्व की बात है इस विशाल कार्यक्रम में शामिल होना। पूजा के दौरान मंदिर पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई।