राम भक्त फैज खान ने शुरू की चित्रकूट से अयोध्या तक पदयात्रा, बोले- श्रीराम हमारे पूर्वज हैं

Shivani Rathore
Published on:

मध्य प्रदेश के चित्रकूट में छत्तीसगढ़ के रहने वाले मोहम्मद फैज खान ने भगवान श्री कामदगिरि के दर्शन, पूजन और परिक्रमा की। अयोध्या के लिए अपनी पदयात्रा शुरू करने से पहले उन्होंने साधू संतों का आशीर्वाद लिया। भगवान श्रीराम को फैज खान अपना पूर्वज मानते हैं।

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक महीने पूर्व राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन हुआ था। प्रभु श्रीराम को लेकर अभी भी देश के कोने-कोने से लोगों की अनोखी भक्ति देखने को मिल रही है। ऐसे में एक ताज़ा मामला मध्य प्रदेश के चित्रकूट से सामने आया है, जिसमे छत्तीसगढ़ की राजधानी, जयपुर में रहने वाले मोहम्मद फैज खान ने अयोध्या तक की पदयात्रा शुरू की है।

आपको बता दें की फैज़ खान की यह पदयात्रा चित्रकूट से अयोध्या तक रहेगी। इस यात्रा में पहले उन्होंने चित्रकूट में भगवान श्री कामदगिरि के दर्शन, पूजन और परिक्रमा की। इस यात्रा की शुरुआत उन्होंने साधु – संतों का आशीर्वाद लेकर की। आगे उन्होंने भगवन श्री राम को अपना पूर्वज भी बताया।