नई दिल्ली: देश का सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाला और टेलेविज़न के माध्यम से लोगों को रामायण के सभी किरदारों से इतनी अच्छी तरह अवगत कराने वाला रामानंद सागर का धारावाहिक “रामायण” और इस धारावाहिक में भगवान श्री राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल जिन्होंने अपनी अदाकारी से देश के घर-घर में प्रख्यात हुए थे, आज बीजेपी में शामिल हो गए है।
देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है, और इस दौरान बीजेपी में देश के इतने बड़े अभिनेता अरुण गोविल का बीजेपी में शामिल होना बहुत ही अहम् बात है।
Actor Arun Govil joins BJP at party headquarters in New Delhi. #JoinBJP pic.twitter.com/eiI1aCdRRt
— BJP (@BJP4India) March 18, 2021
आज गुरुवार के दिन अभिनेता अरुण गोविल ने दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है इस दौरान उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह मौजूद रहे है। अभी हालही में बंगाल में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने भी बीजेपी में विधिवत रूप से सदस्य्ता ग्रहण की थी जिसके बाद आज एक और अभिनेता अरुण गोविल के शामिल होने से विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की पकड़ और भी मजबूत हो गई है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच चल रही सियासी जंग में अब अरुण गोविल के बीजेपी में शामिल होने के साथ ही बंगाल में चुनाव का प्रचार भी करेंगे।