दिल्ली में I.N.D.I.A ब्लॉक की रैली जारी, कई दिग्गज नेता हुए शामिल, राहुल ने कहा- ये चुनाव भारत को बचाने का चुनाव

Meghraj
Published on:

आज दिल्ली में विपक्ष की महारैली जारी है। I.N.D.I.A ब्लॉक देश की राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में लोकतंत्र बचाओ रैली निकल रहा है। इस रैली में विपक्षी गुट की 27 पार्टियां शामिल हुई है। इस महारैली में सोनिया, प्रियंका, राहुल, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी, महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला के अलावा अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना भी शामिल हुई है।

‘हमारी बहनें इस तानाशाही सरकार के खिलाफ लड़ रही है’

रैली को सबसे पहले उद्धव ठाकरे ने संबोधित किया। उद्धव ने कहा- कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल हमारी बहनें हैं। जब हमारी बहनें इस तानाशाही सरकार के खिलाफ लड़ रही हैं तो हम जैसे भाई कैसे पीछे रह सकते हैं। मैं बीजेपी को चुनौती देता हूं कि वह अपना बैनर लगाए कि जो पार्टी बीजेपी के साथ है वह ईडी, सीबीआई और आईटी है।

‘यहां मैच फिक्सिंग की जा रही है’

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कहा कि आपको याद होगा कि यहां मैच फिक्सिंग की जा रही है। ये बीजेपी वाले कह रहे हैं कि इस चुनाव में कुछ गड़बड़ है। ये बात बीजेपी के एक नेता ने कही है। हमारे ही दो लोगों को चुनाव आयोग में लाया गया। हमारे दो मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल दिया गया। अगर ये करना ही था तो छह महीने पहले, एक साल पहले किया जा सकता था।

‘यह देश नहीं बचेगा’

उन्होंने आगे कहा कि यदि आप हमारे खाते फ्रीज करना चाहते थे, तो आपको यह छह महीने पहले करना चाहिए था। लेकिन आपको यह अभी करना होगा, ताकि मैच फिक्सिंग हो सके. मेरी बात ध्यान से सुनो। अगर बीजेपी जीत गई और उन्होंने संविधान बदल दिया तो पूरे देश में आग लग जाएगी, यह देश नहीं बचेगा। ये चुनाव वोटों का चुनाव नहीं है, ये चुनाव भारत को बचाने का चुनाव है।