Raksha bandhan 2023: श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल पूर्णिमा की तिथि 30 अगस्त को प्रातकाल 10:59 पर प्रारंभ होगी और 31 अगस्त को प्रातकाल 7:5 मिनट तक रहेगी। ज्योतिषियों के अनुसार रक्षाबंधन का यह पर्व बहुत ही शुभ संयोग में मनाया जाएगा। खास बात यह है कि इस दिन एक दुर्लभ योग बन रहा है जिसके कारण यह पर्व और भी अधिक खास हो जाएगा।
रक्षाबंधन हर वर्ष श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधती हैं और उनकी लंबी आयु के लिए भगवान से विनती करती हैं। वहीं भाई अपनी बहनों को जीवनभर सुरक्षा का वचन देते हैं। राखी महज रेशम का धागा नहीं होता बल्कि एक भाई का बहन के लिए उसकी सुरक्षा का वचन होता है।
राखी बांधने का शुभ महूर्त कब यहां जानें
इस वर्ष 30 अगस्त को प्रातकाल 10:59 मिनट से पूर्णिमा तिथि लगेगी और 31 अगस्त को प्रातकाल 07:05 मिनट तक रहेगी। 31 अगस्त की प्रातकाल भद्राकाल का साया भी समाप्त हो चुका होगा। इसीलिए राखी बांधने के लिए यह पहर सबसे उत्तम रहेगा। भद्राकाल लगने की वजह से 30 अगस्त को प्रातकाल राखी नहीं बांधी जा सकेगी। वहीं यदि 30 अगस्त को राखी बांधना चाहते हैं तो रात्रि को 9 बजकर 1 मिनट के बाद शुभ मुहूर्त प्रारंभ होगा। इस समय यह पर्व मनाया जा सकता है। हालांकि रक्षा सूत्र 30 और 31 अगस्त मतलब कि दोनों दिन बांधी जा सकती है। लेकिन ध्यान रहे कि 31 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक ही होगा।
ऐसे मनाएं रक्षाबंधन
रक्षाबंधन के पर्व पर एक थाली में रोली, चंदन, अक्षत, दही, रक्षा सूत्र और मिठाई रखें। साथ में घी का दीपक भी प्रज्वलित करें जिससे आप अपने भाई की आरती उतारेगी। रक्षा सूत्र और पूजा की थाल को भगवान को समर्पित करें इसके बाद भाई को पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करवा कर बैठाएं। सर्व प्रथम अपने भ्राता के शीश पर तिलक लगाएं उसके बाद रक्षा सूत्र बांधें और आरती उतारे। ऐसा कहा जाता है कि उत्तर या पूर्व दिशा में मुख करके राखी बांधने से भाई पर आने वाले सारे संकट टल जाते।
रक्षाबंधन पर करें ये खास उपाय
- यदि किसी शख्स का किसी भी प्रकार का कोई कार्य लंबे समय से पूर्ण नहीं हो रहा है तो राखी वाले दिन भगवान गणेशजी की प्रतिमा या फिर मूर्ति के सामने लौंग और सुपारी रखकर पूजा जरूर करनी चाहिए। वहीं जब भी किसी महत्वपूर्ण कार्य पर जाएं तो इसे साथ ले जाएं इससे आपको आपके महत्वपूर्ण काम में सफलता जरूर मिलेगी।
- वही राखी वाले दिन धन की देवी मां लक्ष्मी के मंदिर जाकर या फिर घर पर ही लक्ष्मी जी की विशेष पूजा-अर्चना करें। पूजा में लाल पुष्प लक्ष्मी जी को अर्पित करने के साथ ही पंच मेवा से बनी खीर का भोग मां लक्ष्मी को अर्पित करें और फिर बच्चों को बांटें इससे आपका कारोबार ऊंचे मुकाम हासिल करेगा।
- वैदिक धर्म में ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक रक्षाबंधन के दिन हनुमान जी को चोला जरूर चढ़ाना चाहिए और राम भक्त हनुमान जी को लाल गुलाब का पुष्प जोर चढ़ाना चाहिए इससे आपके जीवन में आ रहा संकट तुरंत समाप्त हो जाता हैं।
- राखी वाले दिन एक मिट्टी के पात्र या फिर घड़े में एक श्री फल रखकर उस पर लाल वस्त्र बांध दें और इसे जल में प्रवाहित कर दें। इससे आपके घर परिवार में धन का कभी अभाव नहीं होगा।
- रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधने के पश्चात फिटकरी से भाई की नजर उतारे इससे भी उन पर आई किसी भी प्रकार की नेगेटिव ऊर्जा दूर हो जाएगी।