Raksha Bandhan 2023: CM शिवराज ने बहनों को दीं रक्षाबंधन की बधाई, बताई अगली क़िस्त की तारीख

bhawna_ghamasan
Published on:

भोपाल। देशभर में आज रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है। वही इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रदेश की सारी बहनों को बधाई दी है। साथ ही साथ सीएम ने कहा कि सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, सशक्तीकरण के लिए दिन-रात प्रयास किया जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना की आगामी मासिक किस्त की राशि 10 सितंबर को बहनों के खाते में डाली जाएगी। सीएम ने अपने बधाई संदेश में कहा, कि ‘मैं बहनों के जीवन में सुख, समृद्धि लाने के लिए उनके घर आंगन को खुशियों से भरने का संकल्प लिया है। बहनों के सम्मान और सुरक्षा के लिए मैं लगातार प्रयास करता रहूंगा। रक्षाबंधन की आप सभी को हृदय दिल से शुभकामनाएं। यह त्यौहार आपके जीवन में सुख, समृद्धि एवं रिद्धि सिद्धि लाए। मेरी बहनों का घर आंगन खुशियों से भर जाए यही कामना करता हूं।

 

सीएम ने लघु उद्योग दिवस की भी दी शुभकामनाएं

सीएम शिवराज ने लघु उद्योग दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को संबोधित किया सीएम ने ट्वीट कर हर उद्योग दिवस की शुभकामनाएं दी। हर साल 30 अगस्त को लघु उद्देश्य दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुआत साल 2000 में की गई थी उसे दौरान लघु उद्योगों के लिए व्यापक नीति पैकेज लॉन्च किया गया था।