‘खतरों के खिलाड़ी’ से आया राखी सावंत को बुलावा, कहा- फिर अफेयर हो गया तो…

Ayushi
Published on:
rakhi sawant

बोलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट राखी सावंत आए दिन सुर्खियों में रहती है। वह अक्सर अपने बोल्ड अंदाज़ और पसर्नल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहती है। आए दिन वह अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती ही रहती है। अभी हॉल ही में राखी ने ये दावा किया है कि उन्हें खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 की वाइड कार्ड एंट्री के लिए ऑफर मिला है। इसको लेकर उन्होंने बताया कि वह इस शो में जाने के मूड में नहीं है। इसके पीछे का कारण उन्होंने रुबीना को बताया है।

आपको बता दे कि राखी सावंत ने हाल ही में कॉफी लेने के लिए मुंबई की एक कॉफी शॉप पर स्पॉट हुईं। जहां उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के ऑफर के बारे में बताया है। इसका एक वीडियो वायरल भियानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें राखी इस बात का दवा करती नजर आ रही है कि ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ अभिनव शुक्ला या फिर अर्जुन बिजलानी जीत सकते हैं। राखी का कहना है कि ‘खतरों के खिलाड़ी वाइल्ड कार्ड का ऑफर आया है मुझे, अभी देखते हैं, मुझे नहीं पता है कि मैं जाऊंगी या नही वैसे ये सांप, बिच्छू, अजगर, ये कीड़े-मकोड़े मेरे बाएं हाथ का खेल है।

मैं नहीं जाना चाहती वहां पर, रूबी (रुबीना दिलैक) नहीं है ना? क्या पता मेरा फिर से मेरा अफेयर हो जाए। हां लेकिन एक कबाब में हड्डी है वहां पर, तंबोली (निक्की तंबोली), निक्की तंबोली की भी आंख अभिनव पर है, मुझे क्या पता नहीं है। पहले से अभिनव काफी चार्मिंग है, डूड है, शानदार है, मजबूत है, अच्छा लड़का है, दिलचस्प बंदा है। वहीं आगे राखी ने कहा कि अभिनव शादीशुदा है और शादीशुदा मर्दों पर नजर नहीं डालते। मुझे पाप नहीं करना. तुम लोग मुझसे पाप मत करोओ।