खुलेआम राखी सावंत ने किया कॉन्डम का प्रचार, यूजर बोला- कैसे करते हैं यूज?

Pinal Patidar
Updated on:

मुंबई: अजीब गरीब कारनामों के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस राखी सावंत आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। अक्सर आपने देखा होगा राखी बॉलीवुड में किसी न किसी कारण से चर्चा में आ ही जाती है, जिसके कारण लोग उन्हें और ज्यादा ट्रोल करने लगते है और आए दिन वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटोज और वीडियो शेयर कर इंटरनेट पर धमाल मचा देती हैं। वहीं अब हाल ही में राखी ने एक वीडियो शेयर किया हैं, जो सोशल मेडी पर काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं।

राखी इस वीडियो में अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं। वीडियो देखने के बाद फैंस हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं। इस वीडियो में राखी कॉन्डम का प्रचार करती दिख रही हैं, वो भी बहुत ही फनी अंदाज में। राखी ने रेड कलर के जिम वाले कपड़े पहने हुए हैं और वो कह रही हैं, दुबई का माल है क्या, ओह! मैं इंटरनेशनल मॉडल बन गई या हबीबी या हबीबी, लेजा कभी भी। राखी के इतना बोलते ही भीड़ में से एक शख्स ने उनसे भद्दा सवाल पूछा। शख्स ने कहा कि इसे यूज कैसे करेंगे?

https://www.instagram.com/p/CRG2cuLDDEk/?utm_source=ig_web_copy_link

राखी का यह वीडियो फैन्स को काफी इंटरटेंट कर रहा हैं। वही राखी ने उस शख्स को काफी अच्छा जवाब दिया। जिसे सुनते ही फैन्स को और हंसी आने लगी। राखी ने शख्स को कहा, ‘मुझे क्या पता, मैं कौन सा लड़का हूं। मेरा जिंदगी में न कोई बॉयफ्रेंड है न कोई ओर। मै तो मॉडल हूं दोस्तो। यह कहते हुए राखी ने जिसका पैकेट था उसे लौटा दिया।