प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर राकेश टिकैत का पलटवार, कही यह बड़ी बात

Share on:

आज साल 2021 में पीएम मोदी का पहला पहला मन की बात का कार्यक्रम था। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि 26 जनवरी के दिन लाल किले पर झंडे का अपमान देख कर देश बहुत दुखी हुआ। मोदी के इस बयान में किसान नेता राकेश टिकैत ने पलटवार किया है। उन्होंने पीएम के इस बयान पर पलटवार करते हुए क्या तिरंगा सिर्फ प्रधानमंत्री का है।

राकेश टिकैत ने कहा कि सारा देश तिरंगे से प्यार करता है, जिसने तिरंगे का अपमान किया है उसको पकड़ा जाए। उन्होंने आगे कहा कि सरकार और किसानों के बीच बंदूक की नोक पर बातचीत नहीं होगी।

आपको बता की आज यानि रविवार को पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा था कि इस महीने 26 जनवरी को लाल किले पर तिरंगे का अपमान देख देश बहुत दुखी हुआ। आपको बता दे कि 26 जनवरी वाले दिन किसानों के ट्रैक्टर आंदोलन के दौरान कुछ उपद्रवियों ने लाल किले पर उस स्थान पर निशान साहिब का झंडा फहरा दिया था, जहां प्रधानमंत्री हर साल स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराते हैं।

इस बयान के पलटवार में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि तिरंगा सिर्फ प्रधानमंत्री का है क्या? सारा देश तिरंगे से प्यार करता है, जिसने तिरंगे का अपमान किया है उसको पुलिस पकड़े।