इंदौर के राजशाही होटल के मालिक रहे राकेश साहनी की पत्नी की क्रूज से गिरकर मौत

Deepak Meena
Updated on:

इंदौर की राजशाही होटल के मालिक रहे राकेश साहनी की पत्नी की गुमशुदगी की जानकारी सामने आई थी। जिसके बाद से ही उनको ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था। बता दें कि दोनों पति पत्नी जन्मदिन के उपलक्ष में मलेशिया और सिंगापुर घूमने के लिए गए थे। लेकिन इस दौरान अचानक 64 वर्षीय रीता सहानी लापता हो गई थी। जिनको लेकर अब खबर आ रही है कि क्रूज़ से गिरने के कारण उनकी मौत हो गई है। यह घटना सोमवार स्पेक्ट्रम ऑफ़ द सीज पर सवार होकर पेनांग से सिंगापुर वापस जाते समय हुई है।

 

रिपोर्ट के अनुसार देखा जाए तो सोमवार को जोड़े की चार दिन से यात्रा का आखिरी दिन था। ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार 70 वर्षीय जेकेश जब उठे तो उन्होंने अपनी पत्नी को लापता पाया। रिटायर व्यक्ति ने विशाल क्रूज जहाज पर अपनी पत्नी को ढूंढने की बेहद कोशिश की लेकिन वह नाकामयाब रहें। इसके बाद जहाज के चालक दल को सूचित किया गया, जिन्होंने बताया कि जहाज के ओवर बोर्ड डिटेक्शन सिस्टम को सतर्क कर दिया गया है, कि जहाज से सिंगापुर जलडमरूमध्य में कुछ गिर गया है।