भोपाल: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात के बाद राकेश गिरी के स्वर एक दम बदल गई। उन्होंने वायरल वीडियो को लेकर और लग रहे आरोपों को लेकर हाल ही में सफाई दी है। साथ ही उन्होंने अपनी बात के लिए दुःख जताते हुए माफी भी मांगी है। इसके अलावा उन्होंने सिंधिया समर्थक पर लगाए आरोपों को भी वापस ले लिया है। उन्होंने चर्चा के दौरान कहा है कि जो घटना क्रम हुआ उसके लिए मै खेद प्रकट करता हूं। क्षणिक परिस्थिति थी जिसके कारण आवेश मे आ गया था। किसी से कोई विवाद नही है।
— Advertisement —