Rajyog 2024 : ज्योतिष विद्या में ग्रहों के राशि परिवर्तन का प्रभाव हमारी राशियों के ऊपर देखने को मिलता है। धार्मिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के जीवन में ग्रह एक निश्चित अवधि के लिए राशियों में गोचर करके कई शुभ और अशुभ योग का बनाते हैं। जिसका प्रभाव हमारी सभी राशियों के जातकों पर दिखाई देने लगता है। इसी तरह ज्योतिष में ग्रहों के परिवर्तन से कई तरह के योग और राजयोग का भी निर्माण होता है। इसी कड़ी में अब मई में केतु गुरू की युति से ‘नवपंचम राजयोग’ का निर्माण हुआ है, जो कई राशियों की किस्मत बदलने जा रहा है।
बता दे कि इस समय मायावी ग्रह ‘केतु’ कन्या राशि में घूम रहे है, वहीं देवताओं के गुरु ‘बृहस्पति’ 1 मई को वृषभ राशि में प्रवेश कर चुके है, ऐसे में ये दोनों ग्रह एक दूसरे से 9वें और 5वे भाव में मौजूद हैं, जिससे ‘नवमपंचम’ राजयोग का निर्माण हो रहा है, यह दुर्लभ योग ‘सिंह’ राशि में बन रहा है, जो इन तीन राशियों के लिए वरदान साबित होगा। तो आइयें जानते है उन 3 राशि के बारें में..
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए केतु गुरू की युति और ‘नवपंचम’ राजयोग जातकों किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा। इस राजयोग के बनने से इस राशि वालों को नौकरी में भरपूर पैसा मिलेगा साथ ही आय के नए स्त्रोत बनने की भी सम्भावना हैं। अगर आप बिजनेस को लेकर कोई नई डील करते है तो उसमे आपको सफलता मिलने के आसार है।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए गुरू केतु की युति और ‘नवपंचम’ राजयोग बेहद भाग्यशाली साबित हो सकता है। इस राजयोग के बनने से इस राशि के जातकों को करियर में सफलता मिलने के साथ ही अपार धन प्राप्त होने की संभावना है। अगर आप संतान नहीं होने से परेशान है तो यह समय आपके लिए बेहद लकी होगा आपको संतान प्राप्ति का सुख मिल सकता है।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए ये राजयोग बेहद फलदायक साबित हो सकता है। इस राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू होने की संभावना है, जिसमें उन्हें समाज में मान- सम्मान और प्रतिष्ठा मिलने के साथ ही परिवार में भी मान मिलेगा। इसके साथ ही आप डूबा हुआ पैसा वापस मिलने के आसार है, वही बिजनेस में लाभ के साथ ही कोई नई डील करने का मौका भी मिल सकता है।
(Disclaimer) : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, Ghamasan.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।