Rajyog 2024 : हिंदू पंचाग के अनुसार अक्षय तृतीया का त्योहार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानी 10 मई को मनाया जाएगा। वही इस खास अवसर पर दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है, जिसके अनुसार वृषभ राशि और मेष राशि वालों को कई शुभ लाभ मिलने के आसार है। बता दे कि इस समय शुक्र ग्रह मेष राशि में विराजमान है। वही बुध ग्रह भी 10 मई को मेष राशि में गोचर करने वाले है, ऐसे में दोनों ग्रहों के एक साथ मेष राशि में प्रवेश करने से लक्ष्मी नारायण राजयोग बनेगा, हालांकि यह बहुत कम समय के लिए मेष में रहेगा क्योंकि 19 मई को शुक्र वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। तो ऐसे में आइए जानते हैं इस राजयोग से किन-किन राशियों की चमकेगी किस्मत…
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए शुक्र, बुध, युति और लक्ष्मी नारायण राजयोग काफी लाभदायक साबित हो सकता है। इस राशि के जातकों को बेरोजगारी से छुटकारा मिलने के आसार है। जो जातक नौकरी करते है उन्हें नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है, साथ ही सैलरी में भी बढ़ोत्तरी की जा सकती है। ये समय करियर, कारोबार और नौकरी में लाभ पाने के लिए अति फलदायक साबित हो सकता है।
कर्क राशि
मेष राशि के साथ-साथ यह समय कर्क राशि वाले जातकों के लिए भी बेहद शुभ माना जा रहा है. बता दे कि शुक्र बुध और लक्ष्मी नारायण राजयोग के चलते कर्क राशि वालों को बिजनेस में काफी तरक्की मिल सकती है। साथ ही बेरोजगारों को भी नौकरी मिलने के आसार है। आर्थिक मजबूती के साथ पारिवारिक संबंध भी मजबूत होंगे और आपको अपने परतर का पूरा सहयोग मिलेगा जिससे आप निरंतर आगे बढ़ पाएंगे।
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए यह राजयोग कई सुनहरे मौके लेकर आ रहा है, जिसके तहत मिथुन राशि वालों को व्यापर में अपार सफलता मिलने के आसार है। बता दे कि बुध, शुक्र और लक्ष्मी नारायण राजयोग के चलते इस राशि के जातकों को आय में वृद्धि के साथ ही धन प्राप्ति के आसार है।