Rajyog 2024: हिंदू धर्म के अनुसार ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि सभी ग्रह एक समय के बाद राशि गोचर करते हैं। इन ग्रहो के संचरण से कई प्रकार के प्रकार के योग और राजयोग का निर्माण होता है। जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है। ऐसे में ग्रहों की बदलती चाल से बनने वाले योग के कारण कई राशियों को लाभ प्राप्त होता है और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव भी आते हैं। बता दें कि आज हम विविशेष परीत राजयोग के विषय में बताने जा रहे हैं, जो करीब 50 वर्षों के बाद बनने जा रहा है। इस दौरान कुछ भाग्यशाली राशियों को धन लाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं।
मेष राशि
इन राशि वाले जातकों को इस राजयोग के बनने से ढेर सारा लाभ मिलने वाला है। आपको बता दें मेष राशि की कुंडली के 12वें भाव में गुरु, बुध और सूर्य की युति हो रही है। ऐसी स्थिति में इस राशि को आकस्मिक धनलाभ होने के आसार बन रहे है और पुराने समय में किए गए निवेश से लाभ प्राप्त हो सकता है। प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे छात्रों को भी लाभ मिलने की संभावना जताई जा रही है।
सिंह राशि
इस राजयोग के निर्माण से तुला राशि के जातकों को लाभ मिलने की आशंका है। इस समय में न्यायिक मामलों में सफलता हासिल होगी और उधार में दिया गया धन वापस मिल सकता है। साथ ही किसी वजह से फंसा हुआ धन भी हाथ लग सकता है। इस दौरान कार्य के कारण धार्मिक यात्रा पर जानें के अवसर मिलेंगे।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए विपरीत राजयोग शुभ माना जा रहा है। आपको बता दें मकर राशि की कुंडली में तीन राजयोग- नीचभंग, विपरीत और धन राजयोग का निर्माण हो रहा है। इस दौरान भाग्य का भरपूर साथ मिलने वाला है और हर कार्य में सफल होंगे। साथ ही कारोबार क्षेत्र से जुड़े जातकों को भी खूब सारा धनलाभ हो सकता है। जो लोग इस समय योग्य साथी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें भी सफलता मिल जाएगी।