Rajyog 2024: 15 मार्च के बाद बनेगा शुभ राजयोग, इन राशियों के पास खींचा चला आएगा पैसा, बिजनेस में होगा जबरदस्त मुनाफा

Suruchi
Published on:

Rajyog 2024: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हर ग्रह का एक निर्धारित समयांतराल के बाद राशि परिवर्तन करते है। ऐसे में ग्रहों के संचरण का हिन्दू धर्म में आधी महत्व माना जाता है। ग्रहों के परिवर्तन के कारण शुभ और अशुभ राजयोग का निर्माण होता है। ऐसे बहुत ही कम लोग होते हैं जिनकी कुंडली में राजयोग लिखा हुआ होता है। ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना गया है कि जब किसी जातक की कुंडली के नौवें और दसवें भावों में विराजमान ग्रह शुभ हैं तो कुंडली में राजयोग का निर्माण होता है।

ऐसा कहा जाता है कि कुंडली में इस योग के होने पर व्यक्ति राजा के समान जीवन यापन करता है। भृगु वेद में कहा गया है कि जिस कुंडली में बुध और चंद्रमा की शुभ स्थिति राजयोग बनाती है, ऐसे लोगों को राजनीति में काफी सफलता हासिल होती है साथ ही उनका जीवन हर तरह से अच्छा होता है। इस राजयोग के प्रभाव से इन राशियों को जबरदस्त लाभ मिलने जा रहा है। चलिए देखते है वो लकी राशियां कौन सी है।

कन्या राशि

मकर राशि में बुधादित्य राजयोग जातकों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। इस राजयोग के प्रभाव से करियर में अपार सफलता मिलेगी। साथ ही आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। इसके अलावा विवाह के लिए रिश्ते आ सकते है। नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति और वेतन में बढ़ोतरी होगी।

मेष राशि

इस राजयोग का निर्माण जातकों के लिए खुशियां लेकर आने वाला है। करियर के क्षेत्र में अपार सफलता मिलने के योग बन रहे है। विदेश से नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते है। बिजनेस में मुनाफा मिलने के आसार हैं। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। साथ ही समाज में मान-सम्मान और यश की प्राप्ति होगी।

कुंभ राशि

कुंभ राशि में राजयोग का बना लोगों के लिए बेहद लकी साबित होने वाला है। शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन बेहतरीन रहेगा। अविवाहितों को विवाह के प्रस्ताव मिल जाएंगे। समाज में मान- सम्मान और प्रतिष्ठा मिलेगी। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम रहेगा। साथ ही अपना नया काम शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा मेहनत से उच्च सफलता प्राप्त करने में सक्षम रहेंगे।