Rajyog 2024: 12 साल बाद सूर्य गुरु की राशि में करेंगे प्रवेश, इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत, हर क्षेत्र में मिलगी अपार सफलता

Share on:

Rajyog 2024: ज्योतिष शास्त्र के नियमानुसार ग्रहों के राजा सूर्य एक निश्चित समय के उपरांत राशि परिवर्तन करते हैं, जिसका प्रभाव सभी राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरीके से जरूर पड़ता है। आपको बता दें ऐसे ही ग्रहों के राजा सूर्य गुरु की राशि में प्रवेश कर गए हैं। ऐसे में सूर्य देवगुरु से त्रिकोण पर विराजमान होंगे, जिससे नवपंचम राजयोग का निर्माण हो रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि नवपंचम राजयोग लगभग 12 साल के बाद बन रहा है। इस राजयोग के बनने से कुछ राशियों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। इसके साथ ही अधूरे कार्य एक बार फिर से आरम्भ हो जाएंगे। इसके अलावा ही आय के नए स्त्रोत खुलने के साथ आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। चलिए जानते हैं वो भाग्यशाली राशियां कौन सी है।

मेष राशि

इन राशि वाले जातकों को नवपंचम राजयोग का लाभ जल्द ही मिलने वाला है। आपको बता दें इस राशि में सूर्य नौवें भाव में गोचर कर रहे हैं। इसके साथ ही गुरु भी पहले भाव में स्थापित है। ऐसे में नवपंचम योग इस राशि के जातकों के ऊपर सूर्य के साथ-साथ गुरु का भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। लंबे समय से रुके कार्य हो पूरे जाएंगे । इसके अलावा ही धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।

सिंह राशि

इन राशि वाले जातकों के लिए राजयोग का प्रभाव बेहद ही शुभ रहने वाला है। बता दें नवपंचम योग पांचवें भाव में बन रहा है। ऐसे में इस राशि के लोगों को प्रेम संबंध में मधुरता आएगी। इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को अच्छे परिणाम मिल सकते है। माता-पिता को संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है।

वृश्चिक राशि

इन राशि वाले जातकों के लिए नवपंचम राजयोग खुशखबरी लेकर आने वाला है। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। इसके साथ ही आपके रिश्ते भी मजबूत होगे। काम के सिलसिले में कुछ यात्रा करनी पड़ सकती है। इसके अलावा जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा। इसके साथ ही नौकरीपेशा लोगों को उनके काम की प्रशंसा मिलेगी। व्यापारियों को भी अच्छा लाभ मिलने के आसार बन रहे है।